PUNJAB GOVERNMENT
चंडीगढ़, 30 नवंबर:
सहायक कमिश्नरों, अतिरिक्त सहायक कमिश्नर/तहसीलदारों और अन्य विभागों के अधिकारियों की आगे की विभागीय परीक्षा 11 दिसंबर, 2023 से 15 दिसंबर, 2023 तक होगी।
आज यहाँ इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जो अधिकारी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह 01 दिसंबर, 2023 तक अपने विभागों के द्वारा पर्सोनल विभाग के सचिव और सचिव, विभागीय परीक्षा समिति (पी.सी.एस. शाखा), पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ को अपने आवेदन भेज सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर भेजे गए आवेदन को किसी भी स्थिति में विचारा नहीं जायेगा, अधूरे आवेदन रद्द किए जाएंगे और कोई रोल नंबर जारी नहीं किया जायेगा, जिसके लिए सम्बन्धित आवेदनकर्ता जि़म्मेदार होगा।
उन्होंने आगे कहा कि जिस उम्मीदवार को 07 दिसंबर, 2023 तक परीक्षाओं के लिए अपना रोल नंबर नहीं मिलता, वह ई-मेल (supdt.pcs@punjab.gov.in) या टैलिफ़ोन (0172-2740553) (पी.बी.एक्स.- 4648) के ज़रिये पी.सी.एस. शाखा से संपर्क कर सकता है।
—————–
PUNJAB GOVERNMENT