Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeBREAKING NEWSपंजाब BJP ने गठित की स्टेट इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी:जाखड़ ने संभाली चेयरमैनशिप...

पंजाब BJP ने गठित की स्टेट इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी:जाखड़ ने संभाली चेयरमैनशिप…

BJP State Election Management Committee

पंजाब में किसान आंदोलन के बीच भाजपा ने अपनी स्टेट इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का गठन कर दिया है। जिसकी कमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने खुद संभाली है। वहीं, इसमें 38 कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंदर कौर को भी महिला कैंपेन कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन व कन्वीनर दोनों पद सुनील जाखड़ ने अपने पास रखे हैं। वहीं, को-कन्वीनर में उन्होंने राकेश राठोर, अनिल सरीन, दयाल सिंह सोढी को जगह दी है। इसके साथ ही दयाल सिंह सोढी के पास कॉल सेंटर के प्रमुख का पद भी रहेगा। इलेक्शन ऑफिस के प्रमुख सुभाष सूद और सह प्रमुख जवाहर खुराना को बनाया गया है।

ऑफिस मैनेजमेंट के प्रमुख का पद रमन पब्बी, प्रोटोकॉल ऑफिस के प्रमुख का पद खुशवंत राय गीगा, मीडिया विभाग प्रमुख एसएस चन्नी, मीडिया रिलेशन प्रमुख जैस्मिन संधावालिया और लीगल मैटर्स के प्रमुख एडवोकेट एनके वर्मा को सौंपा गया है।

भाजपा ने मेनिफेस्टो विभाग में तीन सीनियर नेताओं को प्रमुख लगाया है। जिसमें सोम प्रकाश, अश्विनी राय खन्ना और अश्विनी सेखड़ी प्रमुख होंगे। इनका सहयोग देने के लिए सुरजीत सिंह जियानी, जंगी लाल महाजन, फतेहजंग सिंह बाजवा, एसएस चन्नी, अश्वनी शर्मा, श्वेत मलिक और चरणजीत सिंह अटवाल को सह-प्रमुख बनाया गया है।

READ ALSO: महिला जज की बेटी की अर्जी खारिज:नौकरी से निकालने को कैट ने ठहराया सही..

भाजपा ने वूमन, यूथ, एसटी, एससी, झुग्गियों आदि के लिए अलग-अलग कैंपेन कमेटियां गठित की हैं। वूमन कैंपेन कमेटी की प्रमुख जय इंदर कौर को नियुक्त किया गया है। जबकि, यूथ कैंपेन अब्बास शकीर, एससी कैंपेन एसआर लद्दर, एसटी कैंपेन रणबीर सिंह, प्रवासी कैंपेन चंद्र भान और झुग्गी-झोंपड़ी कैंपेन हरदीप सिंह को सौंपी गई है।

BJP State Election Management Committee

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments