Sunday, November 24, 2024
Google search engine
Sunday, November 24, 2024
HomeBREAKING NEWSफरीदकोट के विकास में और तेज़ी लाने के लिए शुरू किये जा...

फरीदकोट के विकास में और तेज़ी लाने के लिए शुरू किये जा रहे 144 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्टों की घोषणा

Chief Minister Bhagwant Singh Mann

फरीदकोट, 8 दिसंबर:

जि़ला फरीदकोट निवासियों को बड़ा तोहफ़ा देते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को जि़ले के समूचे विकास को बढ़ावा देते हुये तकरीबन 55.80 करोड़ रुपए के अहम प्रोजैक्ट लोगों को समर्पित किये और कई प्रोजेक्टों के नींव पत्थर रखे। 

जि़ले में सिवरेज़ की समस्या का समाधान करते हुये मुख्यमंत्री ने नये एम. पी. एस. समेत 14 एम. एल. डी. की क्षमता वाला सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लोगों को समर्पित किया। इस एस. टी. पी. और एम. पी. एस. पर 25.71 करोड़ रुपए की लागत आई है और इससे जि़ले के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। भगवंत सिंह मान ने फरीदकोट शहर में जल सप्लाई स्कीम के वृद्धि के लिए प्रोजैक्ट का उद्घाटन भी किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे लोगों को पीने वाले पानी की नियमित सप्लाई में मदद मिलेगी जिससे उनको बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की भलाई और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है। भगवंत सिंह मान ने जि़ला प्रशासनिक कंपलैक्स ( डी. ए. सी.) में ब्लाक- 3 ( खज़़ाना ब्लाक) का नींव पत्थर भी रखा। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस प्रोजैक्ट के लिए पहले ही 9.71 करोड़ रुपए रखे हुए हैं और प्रोजैक्ट के मुताबिक इस इमारत में 21 विभागों के दफ़्तर होंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इससे जैतों और कोटकपूरा हलके के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने फरीदकोट- फिऱोज़पुर सडक़ से पक्खी कलांँ-पहलूवाला खवाज़ा सडक़ तक 15.925 किलोमीटर सडक़ के निर्माण, चौड़ा करने और मज़बूतीकरण के लिए भी नींव पत्थर रखा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 12.01 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजैक्ट से पक्खी कलाँ, पहलूवाला, खवाज़ा खडक़, मल्लेवाल और नजदीकी गाँवों के लोगों को सुविधा मिलेगी और इलाके में यातायात की समस्या का समाधान होगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह काम शुरू हो चुका है और यह अगस्त 2024 से पहले मुकम्मल हो जायेगा, जिससे इलाके के गाँवों के लोगों को काफ़ी लाभ मिलेगा। उन्होंने नजदीकी भविष्य में फरीदकोट के लिए 144.35 करोड़ रुपए के और प्रोजेक्ट शुरू करने का ऐलान भी किया। 

READ ALSO:92 करोड़ रुपए के नौ प्रोजेक्टों में से तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों को अमरुत 2.0 के अंतर्गत मंजूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें 8.99 करोड़ रुपए की लागत के साथ लिंक सडक़ों की विशेष मुरम्मत, 3.82 करोड़ रुपए की लागत के साथ जंड साहिब में स्पोर्टस स्कूल के निर्माण, 4.30 करोड़ रुपए की लागत के साथ जंड साहिब में पी. एच. सी के निर्माण और 62.29 करोड़ रुपए की लागत के साथ फरीदकोट-दीप सिंह वाला से अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे तक बाइपास का निर्माण। इसी तरह सरकारी बरजिन्दरा कालेज में मल्टीपरपज़ ऑडीटोरियम के निर्माण पर 4.42 रुपए, देश भगत पंडित चेतन देव सरकारी कालेज में बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने के लिए 1.58 करोड़ रुपए, कोटकपूरा से फरीदकोट राजस्थान फीडर नहर पर स्टील पुल के निर्माण पर 20.54 करोड़ रुपए, फरीदकोट से कोटकपूरा सरहिन्द फीडर नहर, गाँव मचाकी मल्ल सिंह में स्टील पुल के निर्माण पर 15.64 करोड़ रुपए और फरीदकोट से मुद्दकी राजस्थान फीडर और तलवंडी से फरीदकोट सरहिन्द नहर पर स्टील ब्रिज के निर्माण पर 22.77 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जतायी कि ये प्रोजैक्ट फरीदकोट जि़ले के समग्र विकास को और बढ़ावा देंगे।

Chief Minister Bhagwant Singh Mann

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments