Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSभाकियू उगराहां कल रोकेगा ट्रेनें; शंभू बॉर्डर पर चले आंसू गैस के...

भाकियू उगराहां कल रोकेगा ट्रेनें; शंभू बॉर्डर पर चले आंसू गैस के गोले

 Farmer protest live updates

किसानों के दिल्ली कूच के आह़्वान के तहत अब हरियाणा के किसानों ने भी आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया है। इसके तहत आज किसान कैथल से खनौरी बॉर्डर की ओर बढ़ सकते है। ये किसान जींद जिले के नरवाना के दाता सिंह वाला बॉर्डर पर पहुंच सकते है। इन किसानों ने जिले के कई गांवों में बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया है। ऐसे में यह किसान खनौरी मार्ग पर स्थित संगतपुरा बॉर्डर पर बढ़ सकते है। धन्ना भगत भाकियू की ओर से अधिक से अधिक किसानों का दात्ता सिंह वाला बॉर्डर पर पहुंचने का आह्वान किया गया है। इसके साथ ही संगरूर, पटियाला, डेराबस्सी, मानसा और बठिंडा के अस्पतालों को अलर्ट किया गया था।

Read also: एक के बाद एक स्मार्टफोन भारत में आने को तैयार; फीचर्स के साथ बजट में होंगे फिट

बुजुर्ग किसान युवाओं से अपील कर रहे है कि उनको पुलिस पर पत्थरबाजी नहीं करनी है, वह शांतिपूर्वक तरीके से बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ेंगे। पुलिस आंसू गैस के गोले या पानी की बौछार बरसाती है तो उसका सामना करना है, वापस जवाब नहीं देना है। सुबह 10 बजे तक सभी किसानों ने खाना खाया और साढ़े दस बजे के आसपास बॉर्डर की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है। शंभू बॉर्डर पर मंगलवार को पुलिस बैरिकेड के पास आ रहे आंदोलनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। सीएम भगवंत मान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कहा है कि वह पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने दे। उन पर लाठीचार्ज और आंसू गैस चलाना बंद करे। उन्होंने हरियाणा पुलिस के हमले में किसानों के घायल होने पर दुख जताते हुए कहा कि हरियाणा की तरफ से आंसू गैस के गोले पंजाब की सीमा में किसानों पर फेंके गए है।जींद के दाता सिंह वाला बॉर्डर पर किसान जब सुबह रणनीति बना रहे थे तो एक सीआईडी कर्मचारी को उन्होंने बंधक बना लिया। पहले सीआईडी कर्मचारी से पूछा कि वह कौन है तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद किसानों को संदेह हो गया और उसे बंधक बना लिया। पंजाब की तरफ से किसानों ने बॉर्डर लगाई गई कील उखाड़नी शुरू कर दी है। धीरे-धीरे किसान आगे बढ़ रहे हैं।वहीं किसान आंदोलन के समर्थन में शिअद ने अपनी पंजाब बचाओ यात्रा रोक दी है। मौजूदा हालात पर 15 को कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है जिसमें किसानों का साथ देने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

 Farmer protest live updates

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments