Saturday, November 23, 2024
Google search engine
Saturday, November 23, 2024
HomeBREAKING NEWSभाना सिद्धू के हक में आए पूर्व CM चन्नी:बोले- सरकार के खिलाफ...

भाना सिद्धू के हक में आए पूर्व CM चन्नी:बोले- सरकार के खिलाफ बोलने की मिल रही सजा; झूठे मुकदमों में फंसा रही पुलिस

 Former CM Charanjit Singh Chann

पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी भाना सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद उसके हक में खड़े हो गए हैं। चन्नी ने एक निजी समारोह के दौरान कहा कि पंजाब सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने वालों के खिलाफ सरकार एक्शन ले रही है। भाना सिद्धू लोगों की मदद करता है। कई बार भावुक होकर उसने पंजाब सरकार के खिलाफ भी कुछ न कुछ कहा होगा।

उसी कारण अब सरकार भाना सिद्धू, लक्खा सिद्दाना और अन्य राजनीतिक नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है।

जमानत मिलने के बाद फर्जी पर्चे हो रहे दर्ज
चन्नी ने कहा कि एक केस में यदि जमानत मिल जाए तो दूसरे किसी फर्जी केस में व्यक्ति को सरकार फंसा देती है। इस तरह की धक्केशाही ज्यादा समय तक नहीं चलेगी। चन्नी ने कहा कि 26 जनवरी के समारोह की यदि बात करें तो इस दिन प्रदेश की कानून व्यवस्था, सरकार की उपलब्धियां, आर्थिक हालात, रोजगार आदि पर CM को बात करनी चाहिए। लेकिन, CM भगवंत सिंह मान अपने परिवार की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं।

READ ALSO:हरियाणा पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा से ED की पूछताछ:14 दिन में दूसरी बार बुलाया; पंचकूला में औद्योगिक प्लाटों के आवंटन से जुड़ा मामला

घर में खुशियां आना अच्छी बात, लिंग परीक्षण की बात करने का क्या अर्थ
​​​​​​​चन्नी ने कहा कि मान ने लोगों से कहा कि उनकी पत्नी गर्भवती है। उनके घर मार्च महीने में खुशियां आने वाली हैं। खुशियां घर में आना अच्छी बात है, लेकिन लिंग परीक्षण करवाया नहीं, ये लोगों को बताना कितना जरूरी है। लिंग परीक्षण पर तो कई वर्षों से मनाही है। फिर, मुख्यमंत्री इस तरह की बात क्यों कह रहे हैं इसका क्या मतलब है।

 Former CM Charanjit Singh Chann

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments