Mohali Dera Bassi
पंजाब के मोहाली स्थित डेरा बस्सी में ट्रक चालक ने नाके पर खड़े पुलिस कर्मियों को कुचल दिया। हादसे में 2 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरि सिंह और जैसलमेर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 3:00 बजे डेरा बस्सी स्थित बरवाला रोड पर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान हिमाचल नंबर का एक तेज रफ्तार ट्रक गलत साइड से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे नाके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन, चालक ने ट्रक पुलिस कर्मियों के ऊपर चढ़ा दिया। हादसे में दो पुलिस कर्मी हरि सिंह और जैसलमेर की मौत हो गई।
READ ALSO:धोखाधड़ी वाले ‘लोन ऐप’ के विज्ञापन नहीं लगाए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म- राजीव चंद्रशेखर
कार को टक्कर मारकर भाग रहा था ट्रक चालक
दोनों पुलिस कर्मी डेरा बस्सी थाने में बतौर होमगार्ड तैनात थे। एएसपी डॉक्टर दर्पण अहलूवालिया ने कहा कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक एक कार को टक्कर मारकर भाग रहा था। कार चालक उसका पीछा कर रहा था। बरवाला रोड के पास डबल लाइन सड़क होने पर चालक ने उल्टी दिशा में तेज गति से कैंटर चलाना शुरू कर दिया।
Mohali Dera Bassi