Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedराजधानी में रोजाना आ रहे कोरोना के 3-4 नए केस, दिल्ली सरकार...

राजधानी में रोजाना आ रहे कोरोना के 3-4 नए केस, दिल्ली सरकार ने बनाया प्लान

Coronavirus Case

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है। अगर कोविड-19 के मामले ऐसे ही आते रहे तो नए साल के सेलिब्रेशन पर पानी फिर सकता है। अबतक कोरोना की चपेट में कई राज्य आ चुके हैं। अगर देश की राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो यहां रोजाना 3-4 नए केस सामने आ रहे हैं। कोविड केसों की रोकथाम को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजधानी में प्रतिदिन कोरोना वायरस के 3 से 4 नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। केजरीवाल सरकार ने कोविड के बढ़ रहे केसों के खिलाफ लड़ाई और उस पर कंट्रोल पाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संभावित संकट को लेकर केंद्र सरकार के साथ भी एक मीटिंग हुई। इस बैठक में केंद्र ने बताया कि दक्षिणी राज्यों जैसे कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

दिल्ली के अस्पतालों में कराई जा रही मॉक ड्रिल

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में की जा रही कोरोना जांच में रोज औसतन तीन से चार नए केस सामने आ रहे हैं, जोकि एक फीसदी से भी कम है। इसे देखते हुए अस्पतालों में मॉक ड्रिल और सारी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि फिर से कोरोना के केस क्यों बढ़ रहे हैं। इसके लिए इन्फ्लूएंजा और सांस संबंधित बीमारियों पर निगरानी रखने और जिले स्तर पर इसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।

READ ALSO:अजय देवगन ने करण जौहर को बताया अपना सबसे बड़ा दुश्मन, खुलेआम किया कबूल

गोवा में नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले मिले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 628 नए केस दर्ज किए गए। इसके बाद कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 4,054 हो गई। उन्होंने बताया कि लक्जमबर्ग में अगस्त के महीने में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला केस सामने आया था। अबतक भारत में नए वैरिएंट के कुल 63 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 34 केस सिर्फ गोवा में मिले थे।

Coronavirus Case

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments