Haryana Fraud Rs 70 Lakh
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के साथ 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। फ्रॉड भी किसी और ने नहीं, बल्कि उनके ही रिश्तेदारों ने घोड़ों के व्यापार में पार्टनरशिप का झांसा देकर किया। कोसली थाना पुलिस ने SPO की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्रगढ़ जिले के गांव छिथरोली निवासी संजय कुमार बतौर SPO रेवाड़ी की नाहड़ पुलिस चौकी में तैनात है। संजय कुमार ने SP को दी शिकायत में बताया कि मेरी बुआ मरमण गांव बेरी जिला झज्जर में शादी-शुदा थी तथा रिश्तेदारी के कारण मेरा वहां आना-जाना था। प्रदीप उर्फ टीनू व हरदीप उर्फ मोनू मेरी बुआ के पोते हैं।
उन्होंने मेरी मुलाकात राहुल रोज से कराई तथा बताया कि वह उनका भांजा है। इसके बाद हमारी आपस में अच्छी उठ-बैठ हो गई। उपरोक्त तीनों लोग नाहड़ चौकी में भी कई बार आए। प्रदीप व हरदीप ने कहा कि राहुल रोज और हमारा पार्टनरशिप में ब्रदर स्टेज फार्म के नाम से घोड़ों की फार्म है। इस फार्म से घोड़ों की बिक्री करके अच्छे रुपए कमाते हैं। घोड़ों का विदेशों में भी हमारा खरीद-फरोख्त का अच्छा काम है।
आरोप है कि तीनों आरोपियों ने संजय कुमार को झांसे में लेकर बताया कि एक-एक घोड़े की कीमत 2-2 या 2.5-2.5 करोड़ की होती है और ये विदेशों में काफी महंगे बिकते हैं। उन्होंने मेरे से कहा कि हम आपको घोड़ा फार्म मे पार्टनर बनाना चाहते हैं और हमें पैसों की सख्त जरूरत है।
70 लाख रुपए ट्रांसफर किए
आरोपियों की बातों में आकर संजय कुमार ने वर्ष 2020 व 2021 के दौरान 18 लाख रुपए उनके खातों में RTGS और फोन-पे के जरिए डलवाए। 28 सितंबर 2020 को संजय ने अपने भाई के SBI खाते से हरदीप के खाते में 1 लाख रुपए NEFT ट्रांसफर किए। 29 सितंबर को इसी खाते में 3 लाख रुपए और ट्रांसफर करवाए।
प्रदीप उर्फ टीनू ने 12 अप्रैल 2021 को फोन पर कहा कि 10 लाख रुपए राहुल रोज के खाते में RTGS करवा दो, जो कि उसी दिन मेरे छोटे भाई की पत्नी मंजीत को केनरा बैंक कनीना में ले जाकर उसके खाता से 10 लाख रुपए की RTGS से राहुल रोज के खाते में भेजे।
वर्ष 2021 में 56 लाख रुपए अलग-अलग तारीखों को उपरोक्त आरोपी प्रदीप और हरदीप नाहड़ आकर नकद लेकर गए। इस तरह कुल 70 लाख रुपए ठग लिए।
डीड लिखवाने की बात पर मुकरे
SPO संजय कुमार ने बताया कि दो-ढाई साल तक यही कहते रहे कि आप घोड़ा फार्म में हमारे पार्टनर हो गए हो। जब उन्होंने रुपए के बारे में पार्टनरशिप डीड लिखवाने व रुपए की रसीद देने को कहा तो आरोपी बहाना बनाकर टालते रहे। अब कुछ दिन पहले वह प्रदीप उर्फ टीनू व हरदीप उर्फ मोनू से मिला तो उन्होंने धमकी दी कि आइंदा से रुपए मांगने मत आना, वरना जान से मार देंगे।
इसके बाद एसपीओ ने एसपी दीपक साहरण को शिकायत दी। एसपी के आदेश पर कोसली थाना पुलिस ने झज्जर जिले के गांव बैठयान निवासी प्रदीप उर्फ टीनू व हरदीप उर्फ मोनू के अलावा घोड़ा फार्म रोहतक के मालिक राहुल रोज के खिलाफ धारा 406/420/120B IPC के तहत FIR दर्ज कर ली है।
Haryana Fraud Rs 70 Lakh