Rahul Gandhi Bajrang Poonia Akhara
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और रेसलर्स के विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह हरियाणा पहुंचे। यहां वे झज्जर में बजरंग पूनिया के गांव छारा के अखाड़े में आए। जहां उन्होंने प्रैक्टिस कर रहे पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने बजरंग पूनिया से कुछ देर अखाड़े में कुश्ती के दांव-पेंच भी जाने।
राहुल गांधी करीब पौने घंटे तक अखाड़े में रहे। उन्होंने नए पहलवानों से WFI-रेसलर्स विवाद को लेकर बातचीत की। इसके बाद बजरंग और दीपक पूनिया के कोच वीरेंद्र से भी बात की।
राहुल गांधी के दौरे पर बजरंग पूनिया ने कहा- राहुल अखाड़े में हमारा रूटीन देखने आए थे कि एक खिलाड़ी का जीवन कैसा होता है। यहां से वे दिल्ली की तरफ रवाना हो गए।
वापस लौटने के बाद राहुल गांधी ने सवाल किया कि अपने अखाड़े की लड़ाई छोड़ अगर इन खिलाड़ियों, भारत की बेटियों को अपने हक और न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़नी पड़े तो कौन अपने बच्चों को यह राह चुनने के लिये प्रोत्साहित करेगा?
राहुल गांधी का यह सरप्राइज दौरा ऐसे वक्त पर हुआ है, जब पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने WFI को लेकर मोर्चा खोल रखा है। फेडरेशन में बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया।
बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री को ढ़ाई पेज की चिट्ठी लिख पद्मश्री उनके आवास के बाहर फुटपाथ पर रख दिया। मंगलवार को विनेश फोगाट ने भी PM को 2 पेज की चिट्ठी लिख खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड लौटाने का ऐलान कर दिया।
READ ALSO:रूस की जेल में बंद 6 युवक लौटे भारत:इनमें 5 पंजाब के और एक हरियाणा का, डंकी लगाकर जाना था यूरोप..
कोच बोले-अचानक पहुंचे राहुल
रेसलर बजरंग पूनिया के कोच और अखाड़े के संचालक वीरेंद्र ने बताया कि हम तो रूटीन में प्रैक्टिस करा रहे थे। सुबह करीब सवा 6 बजे अचानक राहुल अखाड़े पहुंचे। हम सभी देखकर हैरान रह गए। राहुल ने पहले सभी का हाल-चाल पूछा और फिर खिलाड़ियों के साथ खुद प्रैक्टिस की।
उन्होंने बताया कि उन्हें खेल के बारे में बहुत जानकारी है। हमारी पहलवानों के प्रकरण पर भी उनसे बात हुई। हमने बताया कि पहलवान खासकर महिला पहलवान बहुत मानसिक परेशानी झेल रही हैं, लेकिन उनके हाथ में क्या है।
Rahul Gandhi Bajrang Poonia Akhara