Sunday, November 10, 2024
Google search engine
Sunday, November 10, 2024
HomeBREAKING NEWSलुधियाना में 5 इंटर स्टेट डकैत गिरफ्तार

लुधियाना में 5 इंटर स्टेट डकैत गिरफ्तार

Ludhiana Jeweler Robbery Case

पंजाब में लुधियाना पुलिस ने 5 दिन पहले जनता नगर गिल रोड पर ज्वेलर से लूट करने वाले 5 इंटर स्टेट लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दो लुटेरे दिल्ली और बाकी पंजाब के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 अवैध पिस्टल, 2 किलो 120 ग्राम चांदी, जेवरात के 3 खाली डिब्बे, 5 जिंदा कारतूस 315, वारदात में इस्तेमाल की गई औरा कार और एक TVS बाइक बरामद की है।

आरोपी असलहा को मध्यप्रदेश से खरीदकर लाए थे। आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी। वहीं, 2 आरोपियों को पकड़ना बाकी है। बदमाशों ने पहले करीब 10 दिन ज्वेलरी शॉप की रेकी की। जिसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

जानकारी देते हुए जॉइंट पुलिस कमिश्नर जसकिरत सिंह तेजा ने कहा कि आरोपी इंटर स्टेट डकैती का गैंग चला रहे थे। आरोपियों की पहचान अंकित कुमार और करन निवासी वेस्ट दिल्ली, अनिकेत निवासी मोहल्ला सतगुरु नगर लुधियाना, राहुल निवासी आदर्श कॉलोनी, लोहारा डावा रोड और नवदीप दुबे उर्फ गोली निवासी पीपल चौक, लुधियाना, मूल बिहार का रहने वाला है। अनिकेत पर पहले भी 3 केस दर्ज हैं।

भागते समय आरोपियों ने किया था हवाई फायर
5 दिन पहले गिल नहर के नजदीक जनता कॉलोनी में सैदी ज्वेलर पर लुटेरों ने धावा बोल दिया था। बदमाशों ने दुकान के अंदर ही दुकानदार को गिराकर मारपीट की थी। जिसके बाद बदमाश दुकान से काले रंग के बैग में सोने-चांदी के आभूषण भरकर फरार हो गए। दुकानदार ने जब उनका विरोध किया तो जाते हुए बदमाश दुकान के बाहर हवाई फायर भी करके गए।

दुकानदार जगदीश दुकान पर कुछ ग्राहकों को सामान दिखा रहा था। ग्राहकों के जाने के बाद सोने-चांदी का सामान इक्ट्‌ठा कर ही रहा था कि अचानक 2 बदमाश दुकान में घुस आए। बदमाशों ने उसे चांदी के आभूषण दिखाने ने लिए कहा। इतने में 3 युवक और दुकान के अंदर आ गए।

READ ALSO:जालंधर सांसद रिंकू ही रहेंगे AAP उम्मीदवार:दिल्ली CM केजरीवाल के घर हुई मीटिंग में फैसला; कांग्रेस छोड़ शामिल हुए थे

लुटेरों ने दुकान में काउंटर के पास गिराया था दुकानदार
इस बीच लुटेरों ने उसे पिस्टल दिखाई और उसे दुकान में काउंटर के पास ही गिरा लिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। हालांकि इस दौरान दुकानदार ने खुद को बचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद लुटेरे बैग में सोने-चांदी के आभूषण भरकर फरार हो गए।

Ludhiana Jeweler Robbery Case

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments