How to boost laptop speed
ज्यादातर लोग आजकल पढ़ाई या काम के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, कुछ समय चलाने के बाद कई बार लोगों को लैपटॉप अटक-अटक कर चलने या हैंग करने जैसी दिक्कत आने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो हम आपको यहां कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे इस दिक्कत को दूर किया जा सकता है. यहां बताए जा रहे सभी तरीके बेहद आसान भी हैं. इनके लिए आपको किसी प्रोफेशनल की मदद की भी जरूरत नहीं पडे़गी.
लोकल डिस्क C में फ्री स्पेस को बढ़ाएं
ज्यादातर कम्प्यूटर हार्ड डिस्क में फ्री स्पेस न होने की वजह से स्लो हो जाते हैं. वर्चुअल मेमोरी के लिए हार्ड डिस्क का खाली होना जरूरी होता है. लोकल डिस्क C सिस्टम का प्राइमरी ड्राइव होता है (यहां ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल होता है). ऐसे में लैपटॉप के स्मूद परफॉर्मेंस के लिए यहां फ्री स्पेस होना जरूरी होता है.
Temp फाइल्स को डिलीट करें
लैपटॉप को फास्ट चलाने के लिए हफ्ते में दो बार Temp या Temporary फाइल्स को डिलीट करना चाहिए. पीसी में, ग्राफ़िक्स, वीडियो या मीडिया एडिटिंग सॉफ्टवेयर आदि के इस्तेमाल करते समय टेम्परेरी फाइल्स क्रिएट और स्टोर होती हैं. आम तौर पर, ये फाइलें आपके सिस्टम में ज्यादा जगह लेती हैं. इसे डिलीट करने के लिए WIN key + R प्रेस करें. फिर “%temp%” टइप करें. फिर OK पर क्लिक करें. फिर Ctrl + A प्रेस करें. फिर Shift + Delete प्रेस करने के बाद Yes पर क्लिक करें.
How to boost laptop speed