Gogamedi murder case :राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में एनआईए ने आठ आरोपियों को एनआईए कोर्ट में पेश किया है। इस मामले में आठ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस और एनआईए जांच कर रही है। कोर्ट में कमांडोज और पुलिस की भारी सुरक्षा तैनात की गई है।
बता दें कि गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही है। इस मामले में नितिन फौजी, रामवीर जाट, सुमित, राहुल, भवानी उर्फ रोनी,उधम सिंह, और रोहित राठौर को कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए ने पीएचक्यू और कमिश्नरेट से जांच में मदद मांगी थी।
5 दिसंबर हुई थी हत्या
बता दें कि पांच दिसबंर को राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर पर गोलियों से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। साथ ही करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की। गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच शुरू में पुलिस कर रही थी, बाद में एनआईए ने जांच अपने हाथ में ली।
READ ALSO:इस कचौड़ी का कमाल का स्वाद, आलू की चटपटी सब्जी के साथ तो लाजवाब, 35 सालों से है फेमस
रोहित गोदारा ने ली थी सुखदेव सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ली थी। रोहित गोदारा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जाता है। उसने सिखदेव सिंह गोगामेड़ी पर उनके दुश्मनों का सहयोग करने का आरोप लगाया था। गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि भाइयों हमने गोगामेड़ी की हत्या कर दी है। हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, वह हमारे दुश्मनों का सहयोग करते थे और उन्हें मजबूत करते थे। गोदारा ने अपने दुश्मनों को भी धमकी दी थी अगर कोई उनके आड़े आता है तो वह अपने दरवाजे पर अर्थी तैयार कर रख ले और जल्द उनसे मुलाकात होगी। बता दें कि पुलिस ने गोदारा को पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। अभी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Gogamedi murder case