Saturday, November 23, 2024
Google search engine
Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedहमास आतंकियों का ऐसा खौफ… बोलना ही भूल गई बच्ची, अब केवल...

हमास आतंकियों का ऐसा खौफ… बोलना ही भूल गई बच्ची, अब केवल फुसफुसाती है

Israel-Hams War:

हमास के द्वारा 50 दिनों तक बंधक बनाए रखने के बाद रिहा की गई नौ वर्षीय लड़की एमिली हैंड(Emily Hand) अब केवल फुसफुसाहट में बात करती है। उसके पिता थॉमस हैंड ने बुधवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में ब्रिटिश टैब्लॉइड द सन को बताया कि उसे बंधक बनाने वालों ने चुप रहने का आदेश दिया था, जिसकी वह आदी हो गई है।

खुशमिजाज लड़की थी एमिली

थॉमस हैंड के हवाले से कहा गया, एमिली एक खुशमिजाज शोर करने वाली बच्ची थी, लेकिन अब वह फुसफुसाती है। वह अपने घरवालों के साथ भी बात करने से डरती है। उन्होंने कहा, पिछले 50 दिनों से उसे इस तरह बात करने की आदत हो गई है, और अब मुझे लगता है कि ऐसा करने से वह रुक नहीं सकती है।

‘हमारी बेटी मर चुकी है’

एमिली के पिता का कहना है कि हमने मान लिया है कि हमारी बेटी मर चुकी है, हैंड ने बताया कि वह अपनी बेटी की वापसी से बेहद खुश हैं, लेकिन उसका वजन कम हो गया है अब वह खुश नहीं रहती। बता दें कि आयरिश-इजराइली नागरिक एमिली 7 अक्टूबर को बीरी किबुत्ज पर अपने एक दोस्त के घर पर सो रही थी, तब हमास के आतंकवादियों ने घर पर हमला किया और उसे बंधक बना लिया।

बंधक किए जा रहे रिहा

हमास और इजराइल के बीच संघर्ष विराम समझौते के तहत 60 इजराइली बंधकों और 180 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया गया है। हमास ने समझौते के तहत महिलाओं और बच्चों को रिहा कर दिया है। इजराइली सेना का कहना है कि रूसी नागरिकता वाले दो इजराइलियों की पहले रिहाई के बाद गाजा में 10 इजराइली बंदियों और चार थाई नागरिकों को रिहा किया गया है

Israel-Hams War:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments