The air in the districts is poisonous. हरियाणा प्रदेश के 13 जिलों में हवा का स्तर जहरीला हो गया है. हालात ऐसे हैं कि इन जिलों में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. इन 13 जिलों में से तीन जिले ऐसे हैं जहां AQI का स्तर बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. इनमें 16 नवंबर को नारनौल टॉप पर था।
नारनौल का AQI लेवल 435 तक पहुंच गया है. दूसरे स्थान पर फ़रीदाबाद का AQI स्तर 424 और रोहतक का 409 रहा। AQI बढ़ने से मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.
इसके साथ ही अस्थमा और अन्य संक्रामक रोगों से पीड़ित लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर ये स्थिति और गंभीर हो गई तो ये जनता के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन जाएगी. सबसे खराब जिले नारनौल, फरीदाबाद, रोहतक हैं। The air in the districts is poisonous.