Sunday, November 10, 2024
Google search engine
Sunday, November 10, 2024
HomeBREAKING NEWSहरियाणा पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा से ED की पूछताछ:14 दिन में दूसरी...

हरियाणा पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा से ED की पूछताछ:14 दिन में दूसरी बार बुलाया; पंचकूला में औद्योगिक प्लाटों के आवंटन से जुड़ा मामला

 Former CM Bhupinder Singh Hooda

हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर आ गए हैं। पंचकूला में औद्योगिक प्लाटों के आवंटन से जुड़े मामले में उनसे 14 दिन में दूसरी बार पूछताछ शुरू कर दी है। दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी ED मुख्यालय में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री से यह पूछताछ हो रही है।

सूत्रों का कहना है कि इससे पहले हुई पूछताछ में जांच के दौरान कई सवालों का जवाब पूर्व CM ने सही नहीं दिया था, जिसके बाद उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

17 जनवरी को घर पहुंची थी ED टीम
इससे पहले 17 जनवरी को हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर ED की टीम सुबह पहुंची थी। भूमि अधिग्रहण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने उनसे पूछताछ भी की थी। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ही एजेंसी ने कांग्रेस के 76 वर्षीय नेता का बयान दर्ज किया है। ED ने फरवरी 2021 में इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन से जुड़ा मामला
यह मामला पंचकूला में औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन से जुड़ा है। इस केस में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा 21 अन्य लोगों के भी नाम शामिल किए गए हैं। ED के अनुसार यह मामला 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम में 14 औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन का है। इस मामले में आरोप हैं कि प्लॉटों के आवंटन का यह मामला तत्कालीन CM भूपेंद्र हुड्डा के भी संज्ञान में था।

READ ALSO:हिसार में भाई-2 बहनों को गली में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा:गोबर को लेकर हुआ झगड़ा; डंडों से मारपीट का VIDEO सामने आया

सर्किल रेटे से 4-5 गुना कम में किया गया आवंटन
इन प्लॉटों का आवंटन सर्किल रेट से 4 से 5 गुना तक कम में किया गया था। इसके अलावा मार्केट रेट से 7-8 गुना कम में हुआ। ED की ओर से 2021 में जारी बयान के मुताबिक भूपेद्र सिंह हुड्डा के अलावा 4 पूर्व IAS अधिकारी धर्मपाल सिंह नागल, सुभाष चंद्र कंसल, नरेंद्र सिंह सोलंकी, भारत भूषण तनेजा भी शामिल थे।

14 औद्योगिक प्लॉटों को सीज किया जा चुका
ED की ओर से ये भी आरोप लगाए गए हैं कि इन लोगों के पास इस डील का पैसा पहुंचा था, जिसके तहत औने-पौने दाम पर ये कीमती प्लॉट आवंटित हुए थे। इन 14 औद्योगिक प्लॉटों को सीज भी किया गया है और अब यह उनके कब्जे में नहीं है, जिन्हें यह आवंटित किए गए थे।

 Former CM Bhupinder Singh Hooda

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments