Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में 3 बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं। 4087 करोड़ की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेस-वे के पैकेज 3, 4 को वह जनता को समर्पित करेंगे। इससे NH-48 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इसके साथ ही पीएम 4890 करोड़ की लागत से बनने वाले शामली-अंबाला नेशनल हाईवे के पैकेज 1,2,3 की आधारशिला भी रखेंगे। 1330 करोड़ की लागत के भिवानी-हांसी रोड के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी जाएगी।
पीएम बजघेड़ा बॉर्डर से गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करेंगे, जहां राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं CM मनोहर लाल उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद गांव बसई के सामने कुछ दूरी तक रोड शो करेंगे। फिर सेक्टर-84 स्थित जनसभा स्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व स्थानीय सांसद और कैबिनेट राज्य मंत्री राव इंद्रजीत मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे का पैदल अवलोकन भी करेंगे। NHAI द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किए जाने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर यातायात कम होगा और वाहन चालकों को भी सुविधा होगी। एनएच-48 से बजघेड़ा बॉर्डर तक यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है, जिसकी लंबाई करीब 18 किलोमीटर की है। जल्दी ही इस मार्ग का दिल्ली की तरफ का हिस्सा बनकर तैयार हो जाएगा।
हरियाणा परिवहन विभाग के निदेशक ने सभी महाप्रबंधकों को पीएम नरेंद्र मोदी की होने वाली द्वारका एक्सप्रेस-वे यात्रा में शामिल होने के लिए 1300 रोडवेज बसों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इन बसों के जरिए यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को लाने और ले जाने के लिए प्रयोग किया जाएगा। निर्देशों के अनुसार सभी बसों को सूबे के छह डिपो गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह, झज्जर, पलवल और फरीदाबाद पहुंचने के लिए कहा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा एक्सप्रेस-वे से लेकर सेक्टर 84 में जनसभा स्थल तक जगह-जगह 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक हजार से अधिक अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की गई है।
शुक्रवार से ही एसपीजी की टीम यहां पर तैनात हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने जिले में धारा 144 लगाकर ड्रोन आदि के उड़ने पर प्रतिबंध लगाया है।
पीएम मोदी की सभा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक डीसीपी विरेंद्र विज ने बताया कि अंतरिक्ष चौक के पास रैली में आने वाले वाहनों की भीड़ रहेगी। इसलिए शाम चार बजे तक द्वारका क्लोवरलीफ से IMT की ओर जाने वाले वाहन चालक अत्यधिक जरूरी होने पर ही इस रोड का इस्तेमाल करें। बीच-बीच में अंतरिक्ष चौक रोड को कुछ समय के लिए रैली में भीड़ होने पर बंद भी किया जा सकता है।
READ ALSO:पंजाब विधानसभा बजट सेशन का छठा दिन:खाने पीने की चीजों में मिलावट का उठेगा मुद्दा
रेवाड़ी, नारनौल, धारूहेड़ा की तरफ से जनसभा में आने वाले वाहन चालक रामपुर चौक से बाएं मुड़कर और वाटिका चौक की तरफ से होते हुए रैली स्थल की तरफ पार्किंग में जाएंगे। फरीदाबाद, पलवल, सोहना की तरफ से जनसभा में आने वाले वाहन फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर से द्वारका एक्सप्रेस-वे होते हुए रैली स्थल पार्किंग में जाएंगे। पटौदी, गढ़ी-हरसरू की तरफ से आने वाले वाहन सती चौक के रास्ते से होते हुए रैली स्थल पर पार्किंग में जाएंगे।
Prime Minister Narendra Modi