Saturday, November 23, 2024
Google search engine
Saturday, November 23, 2024
HomeBREAKING NEWSहोली पर वाया रेवाड़ी 2 स्पेशल ट्रेन चलेंगी:टनकपुर-दौराई 22 से 29 मार्च...

होली पर वाया रेवाड़ी 2 स्पेशल ट्रेन चलेंगी:टनकपुर-दौराई 22 से 29 मार्च तक 4 ट्रिप और ओखा-दिल्ली सराय 1 ट्रिप पूरी करेगी

Haryana Special Trains

होली पर्व पर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर हरियाणा के रास्ते रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। टनकपुर-दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल के अलावा ओखा-दिल्ली सराय-ओखा के बीच ये ट्रेनें चलेंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 05097, टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 से 29 मार्च तक (4 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार व बुधवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05098, दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 से 30 मार्च तक (4 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक शनिवार, मंगलवार व गुरुवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

ये ट्रेन खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 5 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।

वहीं, गाड़ी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 19 मार्च मंगलवार को ओखा से 10.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 10.10 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09524, दिल्ली सराय-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 20 मार्च बुधवार को दिल्ली सराय से 13.20 बजे रवाना होकर गुरुवार को 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी।

READ ALSO: बढ़ सकता है वर्क प्रेशर, दोस्तों से मिलेगी मदद, पढ़िए दैनिक राशिफल

यह ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाना, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर व रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Haryana Special Trains

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments