Sunday, November 10, 2024
Google search engine
Sunday, November 10, 2024
HomePUNJABहोशियारपुर डीसी की अधिकारियों के साथ बैठक:5 मार्च तक चलेगा नेचर फेस्ट;...

होशियारपुर डीसी की अधिकारियों के साथ बैठक:5 मार्च तक चलेगा नेचर फेस्ट; 40 फूड स्टॉल लगेंगे, नाइट लाइव बैंड कार्यक्रम भी होंगे

Hoshiarpur Nature Fest Update

पंजाब सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से कल से 5 मार्च तक ‘होशियारपुर नेचर फेस्ट’ का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर डीसी कोमल मित्तल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और आयोजन स्थल का जायजा लिया।

डीसी ने कहा कि ‘होशियारपुर नेचर फेस्ट’ का उद्देश्य लोगों को प्रकृति की गोद में बसे होशियारपुर में पर्यटन की अपार संभावनाओं से अवगत कराना है। इसके लिए दशहरा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रदर्शनी, फूड मार्केट, किसान बाजार, सिंगर नाइट, पतंगबाजी, हॉट एयर बैलूनिंग, डिस्प्ले गैलरी लगाई जाएंगी।

इसके अलावा कैंपिंग, ट्रैकिंग, नारा डैम पर नाइट लाइव बैंड, कुकानेत से देहरियां तक ऑफ-रोडिंग, थाना डैम पर इको हट्स, हाई स्पीड बोटिंग, शिकारा राइट्स, जंगल सफारी, चौहाल हैम में सफारी, स्पीड बोटिंग, शामिल होगें।

5 मार्च तक चलेगा नेचर फेस्ट

DC ने कहा कि इस दौरान 1 से 5 मार्च तक दशहरा मैदान में हॉट एयर बैलूनिंग के लिए 500 रुपए प्रति व्यक्ति और पैरा ग्लाइडिंग के लिए 2000 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाएगा. इसके साथ ही 2 मार्च को लोगों के लिए नारा डैम में कैपिंग होगी जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को 1500 रुपए चुकाने होंगे।।

READ ALSO:बिना फोन नंबर हो जाएगी वीडियो कॉलिंग और फोन कॉल! नहीं देना पड़ेगा कोई चार्ज, यहां शुरू हुई सुविधा

नाइट लाइव बैंड जैसे कार्यक्रम भी होंगे

जिसमें नाइट स्टे कैंप भी होगा जिसमें खाने-पीने के साथ-साथ नाइट लाइव बैंड जैसे कार्यक्रम भी होंगे. लोगों का मनोरंजन करेंगे। 4 मार्च को कुकानेत से डेहरीस तक ऑफ-रोडिंग समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसके चलते प्रति व्यक्ति 500 रुपए और प्रति वाहन 500 रुपए शुल्क लिया जाएगा.

इस हिसाब से 300 रुपए अलग से चुकाने होंगे. लगभग 40 फूड स्टॉल के लिए प्रत्येक स्टॉल को प्रति दिन 1,000 रुपए का भुगतान करना होगा और इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों को प्रति प्रविष्टि रेड क्रॉस को 20 रुपए का भुगतान करना होगा\

Hoshiarpur Nature Fest Update

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments