Punjab Hoshiarpur Tanda Wedding
पंजाब में होशियारपुर के कस्बा टांडा उड़मुड़ में दो साल पुराने हत्या का प्रयास केस में गवाही देने वाले परिवार पर करीब एक दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिस घर पर हमला हुआ, उस घर में 11 मार्च की शादी थी। पहले तो घर के बाहर ईंट-पत्थर बरसाए गए, फिर घर के अंदर घुसकर तेजधार हथियारों से सामान तोड़ा। इस दौरान आरोपियों ने घर में हवाई फायरिंग भी की।
घटना में दूल्हा और उसके पिता जख्मी हुए हैं। पूरी घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें आरोपी हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। थाना टांडा की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
टांडा उड़मुड़ के गांव रानी पिंड के रहने वाले जसविंदर सिंह ने पुलिस से कहा कि उनके घर में बेटे मनिंदर सिंह की शादी थी। इसी के चलते घर में काफी मेहमान आए हुए थे। बीते दिन रोजाना की तरह पूरा परिवार घर के आंगन में बैठा हुआ था। शाम करीब साढ़े 6 बजे एक दर्जन हमलावरों ने पत्थराव शुरू कर दिया। घटना के वक्त परिवार घर के आंगन मे बैठकर शादी में मिला शगुन गिन रहा था।
आरोप है कि आरोपियों ने हमला करते वक्त घर के अंदर हवाई फायर भी किए। घटना में दूल्हा और उसके पिता बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिवार ने हमला करने का आरोप गांव के ही रहने वाले सुरजीत सिंह और उनके बेटे मंदीप सिंह, दलवीर सिंह, अमरीक सिंह, गुरनेक सिंह और मनदीप सिंह पर लगाया है।
READ ALSO:आज किसान करेंगे बड़ा ऐलान:पंधेर बोले- पंजाब और केंद्र की हिल जाएगी सियासत
जसविंदर सिंह के बयानों के आधार पर टांडा थाना पुलिस ने सुरजीत सिंह, मंदीप सिंह, दलवीर सिंह, अमरीक सिंह, गुरनेक सिंह, मनदीप सिंह, मनदीप के साले सहित 15 अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा 323, 307, 458, 195-ए, 436, 511, 379-बी, 427, 148-149 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर उन्होंने कोर्ट में गवाही थी। जिसके चलते वह उनके साथ रंजिश रखते थे।
Punjab Hoshiarpur Tanda Wedding