Sunday, October 13, 2024
Google search engine
Sunday, October 13, 2024
HomeUncategorized1.3 करोड़ की धोखाधड़ी का शिकार हुए Karishma Tanna के पति और...

1.3 करोड़ की धोखाधड़ी का शिकार हुए Karishma Tanna के पति और उनके एक्टर दोस्त, FIR हुई दर्ज

Fraud With Karishma Tanna Husband And Samir Kochha

पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) के पति यानी बिजनेसमैन वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ हाल ही में हुई बड़ी धोखाधड़ी का किस्सा सामने आया है। वरुण बंगेरा और उनके एक्टर दोस्त समीर कोचर (Samir Kochhar) के साथ अब एक बड़ा फ्रॉड हुआ है। इन दोनों को किसी ने पूरे 1.3 करोड़ का चूना लगा दिया है जिसके बाद अब पुलिस की इस मामले में एंट्री हो गई है। तो चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला किया है।

1.3 करोड़ का फ्रॉड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण बंगेरा और समीर कोचर ने रियल एस्टेट डेवलपमेंट बिजनेस से जुड़े एक कपल के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई है। इस FIR में कहा गया है कि प्रोनित नाथ और अमीषा नाथ ने कथित तौर पर इन दोनों के साथ 1.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। दरअसल, एक्टर समीर कोचर ने अपनी इस शिकायत में दावा किया है कि इन दोनों ने अपार्टमेंट बेचने का नाटक करते हुए उनसे 58.50 लाख की धोखाधड़ी की। वहीं, उन्होंने कथित तौर पर उनके दोस्त वरुण बंगेरा के साथ 44.66 लाख का फ्रॉड किया है।

इन धाराओं में दर्ज हुई FIR

ऐसे में 21 अक्टूबर, 2023 को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में इस मामले पर FIR दर्ज की गई है। IPC की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी), और 120 (B) (आपराधिक साजिश) के तहत अब इस केस में जांच की जा रही है। बता दें, दिसंबर 2020 में समीर कोचर अपनी पत्नी राधिका कोचर और दोस्त वरुण बंगेरा संग प्रॉपर्टीज देख रहे थे। ऐसे में वो प्रोनित नाथ और अमीषा नाथ से मिले, जिन्होंने बांद्रा पश्चिम के पाली गांव में एक चार मंजिल की इमारत बनाने का प्लान तैयार किया। जिसे बाद में बेचने का सोच रहे थे।

READ ALSO :विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के मुद्दे पर हाईकोर्ट में सुनवाई टली; 9 पार्टियों ने किया जनहित याचिका का विरोध, अब अगली तारीख 4 जनवरी तय

ऐसे की धोखाधड़ी

9 दिसंबर, 2020 को चेक के जरिए टोकन अमाउंट दे दिया गया। बाद में, एक्टर और बंगेरा को पता चला कि जिस प्रॉपर्टी को वे खरीदने का सोच रहे थे उस पर पहले से ही ऋण था। क्योंकि नाथ ने जमीन को एक फाइनेंशियल कंपनी के पास गिरवी रख दिया था। लगातार पूछताछ के बाद नाथ ने उन्हें कहा था कि 3 जून, 2022 को कंस्ट्रक्शन खत्म हो जाएगा। मगर 23 जून को नाथ ने व्हाट्सएप मैसेज कर एक्टर और वरुण बंगेरा को बताया कि उन्होंने प्रॉपर्टी बेचने का मन बदल दिया है।

Fraud With Karishma Tanna Husband And Samir Kochha

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments