Monday, November 25, 2024
Google search engine
Monday, November 25, 2024
HomeUncategorized100 घंटे तक चलती रहेगी बैटरी OnePlus की नई Watch की बैटरी,...

100 घंटे तक चलती रहेगी बैटरी OnePlus की नई Watch की बैटरी, ऐपल से है मुकाबला, कीमत हैरान करने वाली!

OnePlus New Watch

वनप्लस ने अपनी सेकेंड जेनरेशन वॉच को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में लॉन्च कर दिया गया है. ये वॉच 2021 में लॉन्च हुई कंपनी की पहली वॉच के सक्सेसर के रूप में आई है. इसमें पहले से दमदार बैटरी, बेहतरीन फीचर मिलते हैं. कंपनी ने अपनी इस वॉच की कीमत 24,999 रुपये रखी है, और ग्राहक इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, रिलायंस, क्रोमो और वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर से 4 मार्च से खरीदा जा सकता है. वनप्लस इसपर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देगा, जिसके लिए आपको ICICI बैंक वन कार्ड से पेमेंट करनी होगी.

वनप्लस वॉच 2 के डिज़ाइन की बात करें तो 2.5D सफायर क्रिस्टल कवर के साथ आती है. पानी और धूल से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग मिलती है और इसका वज़न 49g का है जो कि बिना स्ट्रैप का है.

वनप्लस वॉच 2 में 1.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज़ोलूशन 466 x 466 पिक्सल और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है. ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच BES 2700 MCU चिपसेट के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन W5 SoC पर काम करती है.

वनप्लस के अनुसार, स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल Google ऐप्स को हैंडल करने जैसे पावरफुल काम के लिए किया जाता है, जबकि एफिशिएंसी चिपसेट का इस्तेमाल बैकग्राउंट एक्टिविटी और सिंपल टास्क के लिए किया जाता है.

READ ALSO: कंपोजर-प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर हमले के बाद धमकी:मूसेवाला के मैनेजर रहे चुके; गैंगस्टर लक्की पटियाल ने किया फोन, 1 करोड़ मांगे

वनप्लस वॉच 2 Google के WearOS 4 पर काम करता है और इसे सिंगल 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है. कहा  जा रहा है कि इस वॉच की सीधी टक्कर ऐपल वॉच से होगी.

वॉच में मिलती है 500mAh बैटरी
पावर के लिए वनप्लस वॉच 2 में 500mAh की बैटरी है, जिसे लेकर कहा जा रहा ह कि ये 100 घंटे का बैटरी लाइफ प्रदान करती है. इसके लिए ‘स्मार्ट मोड’ का इस्तेमाल करना पड़ेगा. वहीं वनप्लस वॉच 2 को सिर्फ 60 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है, जिसके लिए 7.5W VOOC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

OnePlus New Watch

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments