Wednesday, October 16, 2024
Google search engine
Wednesday, October 16, 2024
HomeUncategorized17 दिन बाद मिली नई जिंदगी, उत्तराक्षी टनल में फंसे मजदूरों को...

17 दिन बाद मिली नई जिंदगी, उत्तराक्षी टनल में फंसे मजदूरों को निकालने का काम शुरू

Uttarkashi Tunnel Update उत्तराखंड की सिल्कयारा टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है. 5 मजदूरों को निकाला जा चुका है और अन्य को निकाला जा रहा है. सुबह 7.50 बजे पहले कर्मचारी को निकाला गया। दोपहर में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम टनल के अंदर पहुंची और मजदूरों को बाहर निकाला. टनल से बाहर आते ही सभी मजदूरों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

रेस्क्यू टीम का कहना है कि 2 से 3 घंटे में सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निकाले गए मजदूरों से बातचीत की. उनके साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी थे.

READ ALSO : क्यों चंडीगढ़ बॉर्डर पर धरना देने के लिए मजबूर हुए सैकड़ों किसान, क्या हैं मांगें

बता दें कि रेस्क्यू के बाद मजदूरों को 30-35 किमी दूर चिन्यालीसौड़ लाया जाएगा, जहां 41 बेड का विशेष अस्पताल बनाया गया है. रेस्क्यू के बाद श्रमिकों को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए टनल से चिन्यालीसौड़ तक की सड़क को ग्रीन कॉरिडोर घोषित किया गया है. इससे पहले उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में बचावकर्मियों ने मालवे के अंदर 60 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी की और फिर सुरंग के माध्यम से बचाव पाइप के आखिरी हिस्से को ड्रिल किया गया। पिछले 17 दिनों से इस सुरंग में 41 मजदूर फंसे हुए थे.

सिल्कियारा में बचाव दल ने मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रैट होल माइनिंग तकनीक का इस्तेमाल किया और वह काम किया जो बड़ी-बड़ी आधुनिक मशीनें भी नहीं कर सकीं। इससे पहले मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की जा रही थी. इसके बाद सोमवार को ‘रैट-होल’ खनन तकनीक का उपयोग करके मैन्युअल रूप से मलबा हटाना शुरू किया गया।Uttarkashi Tunnel Update

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments