Thursday, December 26, 2024

लापता हुए सुनील पाल का पुलिस ने खोजा पता, जानें कहां गायब हो गए थे कॉमडियन

Date:

Sunil Pal Missing

कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल पिछले 24 घंटों से लापता थे. उनकी वाइफ मंगलवार को सुनील पाल के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची थीं. सुनील की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनका कॉमेडियन से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि अब पुलिस ने सुनील पाल को ढूंढ लिया है.

सुनील पाल की पत्नी ने मुंबई पलिस अपने एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे. कॉमेडियन ने 3 दिसंबर को घर लौट आने की बात कही थी. हालांकि वे घर नहीं लौटे और उनका फोन भी नहीं लग रहा था. जब किसी तरह से सुनील से राब्ता नहीं हो सका तो सुनील की पत्नी मदद के लिए पुलिस के पास पहुंची थीं. पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी जिसकी वजह से जल्द ही कॉमेडियन का पता लग गया.

कहां गायब थे सुनील पाल?
सांताक्रूज पुलिस ने सुनील पाल की खोज शुरू की और कॉमेडियन के करीबी लोगों से पूछताछ शुरू की. इसके बाद पुलिस सुनील पाल से कॉन्टैक्ट करने में कामयाब रही. पुलिस को पता चला है कि कॉमेडियन का फोन खराब हो गया था जिसकी वजह से उनकी पत्नी उनसे कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही थीं. सुनील पाल ने बताया है कि वे बुधवार (4 दिसंबर) को मुंबई लौटेंगे.

Read Also : तीन साल में देश में इतने बढ़े कैंसर के मरीज, आंकड़ा जानकर उड़ जाएंगे होश

इन फिल्मों में नजर आए सुनील पाल
सुनील पाल को साल 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ जीतने के बाद खूब शोहरत मिली. वे ‘हम तुम’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.साल 2010 में उन्होंने एक कॉमेडी फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ का डायरेक्शन भी किया था. इस फिल्म में सिराज खान, जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, नवीन प्रभाकर, अहसान कुरेशी, सुदेश लहरी जैसे कई कॉमेडियन दिखाई दिए थे.

Sunil Pal Missing

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

फोटो खिंचवा रहे थे एक्टर को गार्ड ने लल्लू-पंजू समझकर था भगाया, अब उसी घर के मालिक

akshay-kumar-mumbai-house-interesting-story फिल्मों में आपने बहुत बार किसी किरदार को 0...

अर्जुन कपूर हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, फैंस को दी वॉर्निंग

Arjun Kapoor Online Fraud बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल...