International Gita Festival 2024
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुवार को गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि ये महोत्सव भारतीय संस्कृति और गीता के अमूल्य संदेश को विश्व मंच पर पेश करने के लिए एक भव्य आयोजन है. समारोह में केरल के राज्यपाल भी मौजूद रहे. इसके दौरान सीएम नायब सैनी ने राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. सीएम रात को महाआरती में भी शामिल हुए. महोत्सव के दौरान सीएम सैनी ने मीडिया से बातचीत की.
संस्कृति का आदान प्रदान करने पहुंची तंजानिया: सीएम ने कहा कि इस बार कंट्री पार्टनर तंजानिया भी अपनी संस्कृति का आदान-प्रदान करने पहुंचा है. गीता जयंती अब भारत नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय उत्सव बन गया है. आज से समस्त मानव जाति को दिए गए कर्म और ज्ञान संदेश के दिन का शुभारंभ हुआ है. हरियाणा सरकार 48 कोस के 182 तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्धार करने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि इस बार कंट्री पार्टनर तंजानिया भी अपनी संस्कृति का आदान-प्रदान करने पहुंचा है. विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. कुल 18000 बच्चे श्लोकोच्चारण करेंगे. लाखों लोग ऑनलाइन गीता श्लोक चैटिंग करेंगे. संत सम्मेलन होगा. गीता पर संगोष्ठियां होगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
महोत्सव से पहले सफाई अभियान: सीएम सैनी ने कुरुक्षेत्र में चलाए अपने सफाई अभियान को लेकर कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान देश में चलाया गया. महोत्सव से पहले मैंने सफाई अभियान चलाया था. इसके जरिए हमने लोगों को मैसेज दिया कि वो यहां की सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें. ताकि दूसरे देश के लोग जो इस महोत्सव में आएंगे, यहां की सफाई देख कर अपने देश में यहां की तारीफ करेंगे. इससे एक अच्छा मैसेज जाता है.
Read Also : ‘संभल और बांग्लादेश की घटना एक जैसी, दोनों घटनाओं में शामिल लोगों का DNA एक’ : सीएम योगी
केरल के राज्यपाल भी हुए शामिल: अभियान में कई लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बता दें कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सीएम के साथ उनके साथी केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, जांजीबार के सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री टीएम मविता, उत्तराखंड के राज्यपाल और उड़ीसा एवं तंजानिया देश के सांस्कृतिक मंत्री भी मौजूद रहे.
International Gita Festival 2024