Thursday, December 26, 2024

पुलिस अपने बयान पर अड़ी, मजीठा में फटा टायर , DSP का बयान सही

Date:

Police Statement Majitha Blast

पंजाब के मजीठा में बुधवार रात हुए धमाके को पुलिस अभी भी आतंकी हमला या ग्रेनेड अटैक नहीं मान रही है। एसपी इन्वेस्टिगेशन हरिंदर सिंह ने फिर दोहराया कि ये कोई आतंकी हमला नहीं था। एक पुलिसकर्मी के मोटरासाइकिल का टायर ही फटा था। जबकि मौजूदा विधायक के पति व अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने बीते दिन ही थाने के अंदर टूटी खिड़कियों व दीवार पर पड़े निशानों की वीडियो जनतक की थी।

एसपी हरिंदर सिंह ने अमृतसर में पकड़ी गई हेरोइन व तस्करों की जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। जिसमें मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मजीठा में कोई धमाका नहीं हुआ था। डीएसपी ने जो कहा, वे सही है। ना कोई आतंकी हमला हुआ और ना ही कोई ग्रेनेड अटैक हुआ। पुलिस स्टेशन के पास बस स्टैंड और मार्केट भी है। जांच चल रही है कि इतनी अधिक आवाज किसकी थी। जब पुलिस से जनतक की गई तस्वीरों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि थाने में साफ सफाई का काम चलता रहता है।

मामला बुधवार रात 9.30- 10 बजे के बीच का है। एक जोरदार धमाके की आवाज ने पूरे मजीठा को हिला दिया। सूचना मिली की थाने में बम धमाका हुआ है। मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्हें पुलिस स्टेशन में ही नहीं जाने दिया। रात के समय डीएसपी जसपाल सिंह बोले। जब मीडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने धमाके से इनकार कर दिया और कहा कि ये मात्र टायर फटने की घटना है।

घटना के बाद अगली दोपहर पोस्ट सोशल मीडिया वार वायरल होने लगी। ये पोस्ट बब्बर खालसा इंटरनेशनल की तरफ से की गई थी। जिसमें लिखा गया- ‘वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। जो मजीठा थाने में पुलिस कर्मचारियों के ऊपर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया, जीवन फौजी लेते हैं।

Read Also : हरियाणा में डिवाइडर से उछलकर कैश वैन से टकराई कार , 2 की मौत, पुलिस जवान समेत 4 घायल

ये जो बीते दिनों कार्रवाइयां हुई हैं, उन्हीं की कड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। यह कार्रवाई इस तरह से ही जारी रहेंगी। इससे भी बड़ी कार्रवाई कर पंजाब पुलिस और मौजूदा सरकार को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, जो सिखों के दुश्मन बन के पंजाब में गुंडा राज चला रहे हैं। अगले एक्शन के लिए तैयार रहें। जंग जारी है।’

अमृतसर जिले के अजनाला थाने में नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के तहत 5 किलो हेरोइन, एक .32 बोर रिवॉल्वर और 5 जिंदा राउंड बरामद किए गए। पुलिस ने एक वाहन की जांच के दौरान तीन आरोपियों मक्खन सिंह पुत्र दिया सिंह निवासी भूरा कोना खेमकरण, सज्जन सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी किली नऊ आबाद जीरा, विलियम पुत्र मदी मसीह निवासी जोड़िया खुर्द फतेह बाबा नानक जिला बटाला को गिरफ्तार किया।

जबकि इस मामले में दो अन्य आरोपी चचेरे-भाई फरार होने में कामयाब रहे। इन पर NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके।

Police Statement Majitha Blast

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

फोटो खिंचवा रहे थे एक्टर को गार्ड ने लल्लू-पंजू समझकर था भगाया, अब उसी घर के मालिक

akshay-kumar-mumbai-house-interesting-story फिल्मों में आपने बहुत बार किसी किरदार को 0...

अर्जुन कपूर हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, फैंस को दी वॉर्निंग

Arjun Kapoor Online Fraud बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल...