Union Minister JP Nadda Haryana Tour
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा हरियाणा दौरे पर पंचकूला पहुंच गए हैं। वे यहां पंचकूला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के तहत भारत में तपेदिक (TB) की पहचान और मृत्यु दर की चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से एक व्यापक 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उनका चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आरती राव और अनिल विज भी मौजूद हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, आज पूरे देश में इस टीबी मुक्त भारत का 100 दिन का अभियान शुरू होने जा रहा है। मुझे खुशी है कि आज हम देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए एक विशेष अभियान के साक्षी बन रहे हैं। यह भी खुशी की बात है कि देश व्यापी इस अभियान की शुरुआत हरियाणा से हो रही है। हरियाणा निश्चय ही इस अभियान को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग करके हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति संक्रमित है या नहीं। हरियाणा में करीब सात लाख लोगों का टीबी संक्रमण का परीक्षण किया जा चुका है, जिनमें 40 प्रतिशत लोगों में टीबी का संक्रमण मिला था। देश के अन्य राज्यों के साथ हरियाणा में टीबी बड़ी चुनौती है। सरकार इस चुनौती को पूरा करने के लिए पूरा प्रयास करेगी।
हरियाणा में कोई भी टीबी मरीज छूटे नहीं, इसके लिए नई रणनीति पर हरियाणा सरकार काम कर रही है। टीबी मरीज को ट्रैक करने के लिए उसका डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। हर नए मरीज का डाटा इस पोर्टल पर डाला जाएगा। इस पोर्टल का बड़ा महत्व है।
Read Also : पुलिस अपने बयान पर अड़ी, मजीठा में फटा टायर , DSP का बयान सही
इसी के जरिए मरीजों को उनकी बीमारी से संबंधित जानकारी भी दी जाती है। अब तक साढ़े तीन लाख मरीजों को करोड़ों रुपए सरकार दे चुकी है। सरकार मरीजों को और भी आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करा रही है। हरियाणा में 18 हजार पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है।33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 347 जिलों में लागू की जाने वाली इस पहल का उद्देश्य टीबी के मामलों का पता लगाना, निदान में देरी को कम करना और उपचार के परिणामों को बेहतर बनाना है, खासकर उच्च जोखिम वाले समूहों में।
यह देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों को मजबूत करने, टीबी के परिणामों में असमानताओं को कम करने और टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश द्वारा किया गया एक और प्रयास होगा।
यह पहल टीबी मुक्त भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है जिसे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 दिल्ली एंड टीबी समिट में प्रस्तुत किया था।
Union Minister JP Nadda Haryana Tour