पीएम नरेंद्र मोदी से मिले करीना कपूर-सैफ अली खान, बेटे तैमूर और जेह के लिए लिया ऑटोग्राफ

पीएम नरेंद्र मोदी से मिले करीना कपूर-सैफ अली खान, बेटे तैमूर और जेह के लिए लिया ऑटोग्राफ

PM Narendra Modi Autograph 14 दिसंबर को शोमैन राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर कपूर फैमिली ने 14 दिसंबर को आरके फिल्म फेस्टिवल रखा है. इस फिल्म फेस्टिवल के लिए वो पीएम नरेंद्र मोदी को इंवाइट करने के लिए गए. पूरी कपूर फैमिली इस दौरान नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनके […]

PM Narendra Modi Autograph

14 दिसंबर को शोमैन राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर कपूर फैमिली ने 14 दिसंबर को आरके फिल्म फेस्टिवल रखा है. इस फिल्म फेस्टिवल के लिए वो पीएम नरेंद्र मोदी को इंवाइट करने के लिए गए. पूरी कपूर फैमिली इस दौरान नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियोज सामने आए थे.

पीएम से कपूर फैमिली की मुलाकात

अब करीना कपूर और नीतू कपूर ने पीएम से मुलाकात के फोटोज शेयर किए हैं. इस दौरान करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर, अदार जैन, अरमान जैन, नीतू सिंह और रीमा जैन सहित बाकी फैमिली मेंबर्स भी नजर आए. सभी ने पीएम मोदी के साथ पोज दिए.

https://www.instagram.com/p/DDbLyWkIjlr/?utm_source=ig_web_copy_link

इस दौरान करीना कपूर के बेटे जेह और तैमूर उनके साथ नहीं थे. लेकिन करीना ने अपने बच्चों के लिए भी इसे स्पेशल बनाना के सोचा. उन्होंने जेह और तैमूर के लिए पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लिया. करीना ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें एक फोटो पर जेह और टिम लिखा है, उसी पर पीएम ऑटोग्राफ दे रहे हैं. करीना कपूर को इस दौरान रेड कलर के फ्लॉवर प्रिंट सूट में देखा गया. उन्होंने हैवी ईयररिंग्स से इस लुक को कंप्लीट किया. ओपन हेयर और मैचिंग बिंदी में वो बेहद खूबसूरत लगीं.

Read Also : पंजाब में प्लेवे स्कूलों के लिए गाइड लाइन तय ,एडमिशन के समय बच्चे का स्क्रीनिंग टेस्ट …

फोटोज में पीएम मोदी पूरी कपूर फैमिली के साथ बातचीत करते दिखे. करीना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हम पीएम मोदी को इंवाइट करके बहुत सम्मानित हैं. इस खास शाम के लिए थैंक्यू श्री मोदी जी. आपकी अटेंशन और सपोर्ट से इस माइलस्टोन को सेलिब्रेट करना हमारे लिए दुनिया है.करीना कपूर के काम की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म सिंघम में देखा गया. इस फिल्म में वो अजय देवगन की पत्नी के रोल में नजर आई थीं.

PM Narendra Modi Autograph

Related Posts