रिश्तों के बीच कड़वाहट आने के क्या है कारण और जानिए इसके उपाय

Date:

Tips to fix toxic relationship

रिश्ते हमारे जीवन का बहुत जरूरी हिस्सा है और अपनी जगह पर हर रिश्ते की एक अहम भूमिका होती है। रिश्तों से हमें बहुत कुछ मिलता है भावनात्मक सहारा हो या सामाजिक संबंध सब कुछ हमें रिश्तों से ही मिलता है। लेकिन रिश्ते बदले में कुछ चीजें वापस भी लेते हैं और उनमें से एक है समय। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास भी समय नहीं है। काम में व्यस्त होने के कारण आजकल ज्यादातर लोग अपने रिश्तों को समय नहीं दे पाते हैं और यही कारण है कि आजकल रिश्तों में कड़वाहट लगातार बढ़ रही है। लेकिन ज्यादातर लोग रिश्तों की कड़वाहट को सीरियस नहीं ले पाते हैं, जिसके बाद में गंभीर परिणाम चुकाने पड़ जाते हैं। इसलिए समय रहते ही अपने रिश्तों की कड़वाहट को दूर कर लेना ही सही रहता है। अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर के साथ रिश्तों में कड़वाहट बन रही है, तो इस साधारण से उपाय से आप इसे दूर कर सकते हैं।

1. पूरा समय दें
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि रिश्तों को समय देना बहुत ज्यादा जरूरी है और अगर आप दे नहीं पा रहे हैं तो आज से ही शुरू करें। काम हर किसी के पास होता है, लेकिन काम के साथ-साथ रिश्तों के लिए सम निकालना जरूरी है और आप ऐसा आज से ही करें तो सही है। अगर आप रिश्तों के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं, धीरे-धीरे रिश्तों की कड़वाहट बढ़ती जाएगी।

2. खुलकर बात करें
हमें हर विषय पर खुलकर ही बात करनी चाहिए और अगर आप खुलकर बात करते हैं तो रिश्तों के बीच सब कुछ स्पष्ट रहता है। अपने पार्टनर से भी हर बात को खुलकर कहने की सलाह दें, जिससे रिश्तों की कड़वाहट अपने आप दूर होने लगेगी। अपने पार्टनर को खुलकर अपनी बात समझाएं और उसके द्वारा कही गई बात को अच्छे से समझें।

Read Also : हरियाणा BJP सरकार का दुष्यंत चौटाला को झटका , चंडीगढ़ में JJP का प्रदेश मुख्यालय कराया खाली

3. भावनाओं को समझें
हर रिश्ते का आदर करना जरूरी होता है, इसलिए अपने पार्टनर के साथ आपका जो रिश्ता है उसका आदर करें। अपने पार्टनर की बातों का समझें और उसकी भावनाओं का कभी भी मजाक में भी मजाक न उड़ाएं। क्योंकि ऐसा करना धीरे-धीरे चीजों को गंभीरti बना देता है और अगर आपको मजाक उड़ाने की आदत है, तो इससे रिश्तों के बीच कड़वाहट पनपने लगती है।

4. खुद पहल करें
किसी भी रिश्ते में कड़वाहट आने से बचाने के लिए हमेशा खुद ही पहल करें। अगर आप खुद पहल करते हैं, तो रिश्ते की कड़वाहट अपने आप कम होने लगती है। अगर कभी भी आपस में कोई मनमुटाव होता है, तो उसे सुधारने के लिए खुद ही पहल करें। ऐसा करने से रिश्तों में कड़वाहट पैदा होने से पहले खुद ही अपने आप ठीक हो जाती है। यहां तक कि अगर आपके पार्टनर की गलती है, तो भी आप खुद ही पहल करें ऐसा करने से आपके पार्टनर को खुद अपने आप बाद में पछतावा होगा।

Tips to fix toxic relationship

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related