गौतम गंभीर का ‘खास प्लेयर’ टीम इंडिया से बाहर, जानें किसने मारी प्लेइंग इलेवन में एंट्री

Date:

IND vs AUS 3rd Test Playing XI

भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा मैदान में खेला जा रहा है. दोनों टीमें अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में एक-एक से बराबरी पर हैं. मगर ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह आकाशदीप, वहीं रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

KKR में गौतम गंभीर के अंडर खेल चुके हर्षित ने पर्थ टेस्ट में कुल 4 विकेट झटके थे, लेकिन एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में खराब गेंदबाजी के चलते उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी है. हर्षित ने पिंक बॉल टेस्ट में 16 ओवरों में 86 रन लुटा दिए थे. ऐसे में उनकी जगह आकाशदीप को दे दी गई है, जो अब तक 5 टेस्ट मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन को एडिलेड टेस्ट में मौका मिला था, लेकिन वो गेंद और बैट दोनों से ही अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे.

Read Also ; एसजीपीसी प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी, बीबी जगीर को कहे थे अपशब्द

एडिलेड टेस्ट में देखा गया कि हर्षित राणा अपनी लाइन और लेंथ को सटीक नहीं रख पा रहे थे. इसी कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की थी. दूसरी ओर आकाशदीप लगातार एक ही टप्पे पर बॉलिंग करने में सक्षम है. यही कारण हो सकता है कि उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा से पहले सीरीज में मौका दिया गया है. इस बीच बैटिंग की बात करें तो प्लेइंग इलेवन की अनाउंसमेंट को देख प्रतीत होता है जैसे रोहित शर्मा फिर से छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले हैं.

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.

IND vs AUS 3rd Test Playing XI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related