हरियाणा में पुलिसकर्मियों के फोन चलाने पर रोक , कहा ड्यूटी के दौरान भटकता है ध्यान

Date:

 Police Banned Using Mobile Phones On Duty

हरियाणा में अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है। इसको लेकर पुलिस हेडक्वार्टर से पत्र जारी किया गया है।पत्र में लिखा है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइस के इस्तेमाल से कर्मचारियों का ध्यान भटकता है। इससे लोगों की सुरक्षा में खलल का खतरा होता है। पुलिस की छवि भी खराब होती है।

इसको देखते हुए ड्यूटी के दौरान मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक का फैसला लिया गया है। पुलिस कर्मचारी अपने नंबर की जानकारी यूनिट प्रभारी को देंगे।ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों का फोन जमा रहेगा। इसको रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा। इस दौरान वह प्रभारी के नंबर से परिजनों से बात कर पाएंगे।

लेटर में लिखी गई 8 अहम बातें….

सभी सेवारत पुलिसकर्मी अपने मोबाइल नंबरों की जानकारी यूनिट/यूनिट प्रभारी को देंगे।
पुलिस दल के प्रभारी के अलावा कोई भी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने पास मोबाइल फोन या कोई अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं रखेंगे। जब तक की उन्हें सीनियर अधिकारी विशेष अनुमति न दे। अनुमति मिलती है तो उसकी रोजाना एंट्री होगी।
सभी पुलिस थानों, चौकियों, लाइनों में ड्यूटी से पहले कर्मचारियों के फोनों को रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस दल का प्रभारी अपने अधीन तैनात सभी कर्मचारियों को अपना या कोई अन्य नंबर देगा। कर्मचारी इमरजेंसी पर प्रभारी की अनुमति से परिजनों को कॉल कर सकेगा।
कर्मचारी को अगर प्रभारी डयूटी के दौरान मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस ले जाने की अनुमति देता है तो वह ये सुनिश्चित करेगा कि उसका प्रयोग उतना ही किया जाए जितना ड्यूटी के लिए जरूरी हो।
पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह और मकसद आदि जैसी गोपनीय सूचना को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगे।
आधिकारिक संचार के लिए पुलिस विभाग के वायरलेस संचार नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा।
सभी यूनिट प्रभारी इन निर्देशों की पालना करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। वे समय-समय पर जांच करेंगे कि उनके अधीन पुलिसकर्मी डयूटी के दौरान मोबाइल फोन-सोशल मीडिया पर ज्यादा समय तो नहीं बिता रहे हैं। फोन पर ज्यादा समय बिताने वाले कर्मचारियों को अनुशासित किया जाएगा।

Read Also : हरियाणा सड़क दुर्घटना में अब 1.5 लाख का इलाज मुफ्त , CM ने सभी जिलों को भेजे निर्देश

हरियाणा में अपराधियों को लेकर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक पुलिस मुख्यालय पंचकूला में आयोजित की गई। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें और आमजन के प्रति सहानुभूति तथा संवेदनशीलता का भाव रखें

 Police Banned Using Mobile Phones On Duty

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related