Veer Bal Diwas 2024
राजधानी लखनऊ में वीर बाल दिवस के अवसर पर समागम एंव सहज-पाठ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज काबुल में सिखों के 8,10 परिवार ही बचे हैं. सीए योगी ने कहा कि जब हम पाकिस्तान बांग्लादेश की घटना देखते हैं तो हमको सिख गुरुओं के त्याग याद आता है. सिख गुरुओं ने हमारे सामने जो आदर्श रखा, वहीं हमको आगे बढ़ने का मार्ग दिखाएगा. इस प्रेरणा से जब हम आगे बढ़ेंगे तो हम काबुल और बांग्लादेश बनने से बचेंगे.
सीएम ने कहा कि गुरु अर्जुन देव ने जहांगीर के आतंक से बचाया था, आज कश्मीर भारत का हिस्सा है. सीएम योगी ने कहा कि आज पूरा देश, देश और धर्म के लिए शहादत की एक नई कहानी लिखने वाले बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत की श्रद्धा के प्रति नमन करता है.
सीएम योगी ने कहा कि कौन नहीं जानता लाहौर में जहांगीर के अत्याचार से बचाने के लिए गुरु अर्जुन देव ने बलिदान दिया. उन्होंने अपना सिर दिया लेकिन भारत का सिर नहीं झुकने दिया. आज कश्मीर भारत का हिस्सा और भारत का शीश बना हुआ क्योंकि गुरु तेग बहादुर ने अपना शीश देकर उसे बचाया. गुरु गोविंद सिंह साहब ऐसे पिता जिन्होंने अपने आंखों के समाने पुत्र को बलिदान होते हुए देखा.
Read Also : हरियाणा में निजी ब्लड बैंक बिना अनुमति लगा सकेंगे कैंप , सिविल सर्जन को सूचना देना अनिवार्य
सीएम योगी ने कहा कि क्या उम्र है उस समय गुरु गोविंद सिंह महाराज की जब पिता कश्मीर के लिए अपना बलिदान दे रहा. गुरु नानक सिंह जी से लेकर गुरु तेग बहादुर के इतिहास तक शहादत का इतिहास है, ये सिर्फ एक कौम का नहीं देश का इतिहास है. जाती पाती का भेदभाव समाप्त हो इसके लिए गुरु नानक जी ने मिल बांटकर खाने के लिए जिस लंगर का बनाया था वो आज भी बनी रही. गुरु गोविंद सिंह साहब ऐसे पिता जिन्होंने अपने आंखों के समाने पुत्र को बलिदान होते हुए देखा.
Veer Bal Diwas 2024