Thursday, December 26, 2024

मेलबर्न टेस्ट- कोहली पर लगा 20% जुर्माना, ऑस्ट्रेलियाई बैटर कोंस्टास को मारा था धक्का

Date:

Virat Kohli Vs Sam Konstas

ICC ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है। मैच रेफरी एंडी पाएक्रॉफ्ट ने कोहली की 20% मैच फीस काटी है। साथ ही एक डी-मेरिट पॉइंट भी दिया है। कोहली पर यह जुर्माना मैदान पर खराब व्यवहार के लिए लगाया गया है।

37 साल के भारतीय बल्लेबाज ने डेब्यू मैच खेल रहे 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास को धक्का मारा और बहस भी की। यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच हुआ। कोहली ने रेफरी के सामने सुनवाई के दौरान अपनी गलती स्वीकार ली।

एक डीमेरिट पॉइंट भी मिला
कोहली को एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। डीमेरिट पॉइंट एक पेनाल्टी सिस्टम है, जो खिलाड़ियों को उनके खराब व्यवहार या कोई नियम तोड़ने के लिए दिया जाता है। दो से अधिक डी-मेरिट पॉइंट होने पर खिलाड़ियों को एक से ज्यादा टेस्ट, वनडे या टी-20 मैच के लिए बैन किया जा सकता है।

क्या कहता है कोड ऑफ कंडक्ट का नियम
ICC कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक, क्रिकेट में भले ही अनजाने में भी, लापरवाही से चलने या दौड़ने या किसी अन्य खिलाड़ी को टकराने के अलावा कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अनुमति नहीं है। ऐसा करने पर ICC लेवल-1 का उल्लंघन माना जाता है। वहीं, अंपायर के साथ ऐसा करने पर लेवल-3 का उल्लंघन होता है।

लेवल-1 और लेवल-2 के उल्लंघन पर 1 से 2 डिमेरिट पॉइंट्स के साथ शून्य से 50 फीसदी मैच फीस लगती है। लेवल-3 के उल्लंघन करने पर 6 टेस्ट और 12 वनडे का सस्पेंशन मिलता है।

Virat Kohli Vs Sam Konstas

कोहली ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़े
मेलबर्न एयरपोर्ट पर 19 दिसंबर को विराट कोहली ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए थे। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा, एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है।

कोंस्टास ने बुमराह के ओवर में 2 चौके, एक छक्का लगाया
मैच का 10वां ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली अपनी फील्डिंग पोजिशन पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बैटर कोंस्टास को कंधे से धक्के मारा। 19 साल के कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा। अंपायर को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा।

इसके बाद मैच का 11वां ओवर फेंकने के लिए बुमराह आए। कोंस्टास ने बुमराह के ओवर में 2 चौके और एक छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 18 रन बने।

read also :‘जहांगीर के आतंक से बचाया था’, CM योगी ने वीर बाल दिवस पर सिख गुरुओं के बलिदान को किया याद

कगिसो रबाडा पर भी लगा था जुर्माना
साल 2018 में ICC ऐसे ही एक मामले में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी कगीसो रबाडा पर एक्शन ले चुकी है। उन पर मैच फीस का 50% जुर्माने के साथ तीन डीमेरिट अंक भी दिए थे। तब रबाडा ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को जानबूझकर धक्का मारा था।

ICC के मैच रेफरी जेफ क्रो ने उन पर जुर्माना के अलावा 3 डीमेरिट अंक दिए थे। उस समय रबाडा के डीमेरिट अंक ज्यादा हो गए थे, जिसकी वजह से उन पर दो मैचों का बैन लगाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

फोटो खिंचवा रहे थे एक्टर को गार्ड ने लल्लू-पंजू समझकर था भगाया, अब उसी घर के मालिक

akshay-kumar-mumbai-house-interesting-story फिल्मों में आपने बहुत बार किसी किरदार को 0...

अर्जुन कपूर हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, फैंस को दी वॉर्निंग

Arjun Kapoor Online Fraud बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल...