Sleeping Mother Son Death
मोहाली में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे मां और बेटे की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि पिता को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना 26/27 दिसंबर रात न्यू चंडीगढ़ स्थित पंजाब ग्रेटर सोसाइटी की है। मकान मालिक के मुताबिक, नेपाल का रहने वाला दीपक उनके यहां घरेलू नौकर के तौर पर काम करता है। दीपक अपनी पत्नी परशुपति और डेढ़ साल के बेटे के साथ घर में बने सर्वेंट क्वार्टर में रहता था।
दीपक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सोने गया और सर्दी से बचने के लिए अंगीठी कमरे में जला दी। देर रात जब सांस लेने में दिक्कत हुई, तो दीपक ने अपनी पत्नी और बच्चे को जगाने की कोशिश की, लेकिन दोनों बेसुध पड़े थे। इस दौरान पूरे कमरे में धुआं फैल गया, जिससे दीपक भी बेहोश हो गया।
Read Also ; मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल , मोदी-शाह ने घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
मकान मालिक ने तुरंत मुल्लांपुर थाना पुलिस और कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसएचओ सतेंद्र सिंह की अगुआई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला और बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपक का इलाज जारी है।
एसएचओ मुल्लांपुर सतेंद्र सिंह ने बताया कि अंगीठी के धुएं की वजह से बच्चे और मां की मौत हो गई। नौकर दीपक की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Sleeping Mother Son Death