Sunday, December 29, 2024

लुधियाना में 35 करोड़ की हेरोइन समेत तस्कर गिरफ्तार:पाकिस्तानी लिंक सामने आए

Date:

Drug Smugglers Busted

पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने नशा तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक नशा तस्कर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीमावर्ती इलाके से हेरोइन लाकर शहर में सप्लाई की जा रही थी।

डीसीपी शुभम अग्रवाल ने कहा कि आरोपी कुंवरपाल के पाकिस्तान के ड्रग तस्करों से लिंक सामने आए है। नाकाबंदी दौरान आरोपी से पहले 255 ग्राम हेरोइन पकड़ी थी। पूछताछ के बाद आरोपी के घर से हेरोइन की खेप मिली। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से कुल 5 किलो 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। बरामद हेराईन की कीमत 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपी का एक साथी सैम अभी फरार है। सैम अटारी बॉर्डर से 2 किलोमीटर पीछे एक जगह से हीरोइन की खेप लाता था। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस को आरोपी कुंवरपाल का दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है।

Read Also : अमृतसर में 15 करोड़ की हेराइन बरामद ,1.40 लाख की ड्रग मनी समेत तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को चैकिंग दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 5 किलो 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में नशा तस्करी का काम करता है। CIA-1 के इंस्पेक्टर सोहन लाल ने चैकिंग दौरान आरोपी कुंवरपाल निवासी अशोक नगर, खंजूर चौक सलेम टाबरी को रोका तो आरोपी से 5 किलो 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पुलिस को नशा तस्कर से 10 हजार 400 रुपए ड्रग मनी भी मिली है। आरोपी के खिलाफ थाना सलेम टाबरी की पुलिस कार्रवाई कर रही है। फिलहाल पुलिस नशा तस्कर से पूछताछ में जुटी है कि उसने इतनी भारी मात्रा में हेरोइन कहां से मंगवाई है और आगे किन-किन लोगों को उसने सप्लाई करना था।

Drug Smugglers Busted

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related