Sunday, January 5, 2025

नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त

Date:

Haridwar Car Truck Accident

हरियाणा के 4 युवकों की उत्तराखंड के हरिद्वार में मौत हो गई है। ये लोग एक कार में सवार होकर नए साल के मौके पर घूमने गए थे। वहां रुड़की के पास हाईवे पर इनकी तेज रफ्तार कार सीमेंट से भरे एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इनके साथ एक अन्य व्यक्ति और भी था, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये सभी लोग रेवाड़ी के एक गांव के रहने वाले थे और दोस्त थे। इनमें दो युवक आपस में चचेरे भाई थे और सभी की शादी भी हो चुकी थी। सूचना मिलने पर इनके परिजन भी हरिद्वार पहुंच चुके हैं। सभी का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

परिजनों के अनुसार, बुधवार 1 जनवरी को रेवाड़ी के गांव लिसाना के रहने वाले 5 लोग हरिद्वार (उत्तराखंड) में घूमने के लिए गए। वह सुबह घर से निकले और शाम को हरिद्वार पहुंचे। इसके बाद बुधवार देर रात को ही अपनी कार से वह रेवाड़ी लौट रहे थे।

जब उनकी कार रुड़की के पास पहुंची तो रोड साइड में खड़े सीमेंट से भरे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। चश्मदीद बताते हैं कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज रफ्तार कार ट्रक के नीचे घुस गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में बैठे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Read Also : आगरा में 2500Kg नकली घी बरामद, 5 राज्यों में सप्लाई , फैक्ट्री में पतंजलि समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर

इस दौरान मौके से गुजर रहे लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर लोगों की मदद से शवों को टूटी गाड़ी से निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। इन 5 लोगों में एक व्यक्ति की सांसें चल रही थीं, इसलिए एंबुलेंस से उसे तेजी से अस्पताल भिजवाया।

हालांकि, उस व्यक्ति की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान इनसे मिले दस्तावेजों से की गई। इनमें केहर सिंह (27), प्रकाश सिंह (38), आदित्य सिंह (25) और मनीष कुमार (27) शामिल हैं। वहीं, 37 वर्षीय महिपाल सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

परिजनों के मुताबिक, मृतक केहर सिंह शादीशुदा था और सरकारी नौकरी करता था। उसका एक लड़का भी है। वहीं, मनीष लिसाना कॉलेज में ही कर्मचारी था। मनीष भी 2 बच्चों का पिता था। मनीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

Haridwar Car Truck Accident

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब में घना कोहरा, बारिश के भी आसार:चंडीगढ़-अमृतसर में विजिबिलिटी जीरो

Fog Effect Western Disturbance Rain Alert पंजाब-चंडीगढ़ में कोहरे और...

पानी के गलत बिल माफ होंगे , BJP-कांग्रेस एकसाथ चुनाव लड़ रही : केजरीवाल

AAP Convenor Arvind Kejriwal दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP...

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट कमेटी की दूसरी मीटिंग रद्द

Supreme Court High Power Committee  सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई...