पंजाब में धुंध में बस-तेल टैंकर की टक्कर , 25 सवारियां घायल , दोनों तरफ की गाड़ियां एक ही लेन पर चल रहीं थी

पंजाब में धुंध में बस-तेल टैंकर की टक्कर , 25 सवारियां घायल , दोनों तरफ की गाड़ियां एक ही लेन पर चल रहीं थी

Bathinda Bus oil Tanker Accident  पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक निजी बस की तेल टैंकर के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार 20 से 25 यात्री घायल हुए हैं। उन्हें बठिंडा एम्स और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।यात्रियों का कहना है कि तेल टैंकर हाईवे पर रॉन्ग […]

Bathinda Bus oil Tanker Accident 

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक निजी बस की तेल टैंकर के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार 20 से 25 यात्री घायल हुए हैं। उन्हें बठिंडा एम्स और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।यात्रियों का कहना है कि तेल टैंकर हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहा था। वह हादसे से ठीक पहले यू-टर्न ले रहा था।

घनी धुंध के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया, इसलिए दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हाईवे की एक लेन बंद कर रखी थी, इसलिए दोनों ओर के सभी वाहन एक ही लेन में चल रहे थे।

हादसा होने के बाद मौके पर जाम लग गया था। पुलिस ने आकर यातायात को सुचारू कराया। इस मामले में पुलिस ने अब तक दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में से किसी के भी ड्राइवर को पकड़ा नहीं है।घायल यात्री सुखदेव सिंह ने बताया है कि वह निजी कंपनी की बस में सवार थे। बस रामा मंडी से बठिंडा आ रही थी। सुबह करीब 9 बजे जब बस बठिंडा-डबवाली रोड स्थित गुरुसर सेहनेवाला के पास पहुंची तो यह एक्सीडेंट हो गया।

Read Also : भारतीय क्रिकेटर ने अचानक कर दी संन्यास की घोषणा, सिडनी टेस्ट के बीच हैरान करने वाली खबर

उन्होंने बताया कि हाईवे पर काम चल रहा था, इसलिए एक तरफ का रोड बंद रखा गया था। एक ही तरफ के रोड पर दोनों तरफ के वाहन चल रहे थे। हाईवे पर धुंध भी थी, इसलिए दूर का कुछ दिख नहीं रहा था। इसी दौरान अचानक हाईवे पर सामने एक तेल टैंकर दिखाई दिया जो यू-टर्न ले रहा था।

बस का ड्राइवर इसे कंट्रोल नहीं कर सका और बस से तेल टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर जोरदार थी, इसलिए बस में बैठे करीब 25 लोग घायल हो गए। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों को चोटें लगीं। वे बस निकलकर भागने लगे।

टक्कर हाईवे के बीच में हुई थी, इसलिए मौके पर जाम लग गया। काफी लोग जमा हो गए। उनमें से किसी ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एंबुलेंस भी आईं। एंबुलेंस से पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजना शुरू किया।

Bathinda Bus oil Tanker Accident