करनाल में व्यापारी के घर डकैती , बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर की मारपीट
Elderly Businessman Couple Taken Hostage हरियाणा के करनाल में बीती आधी रात बदमाशों ने व्यापारी बुजुर्ग दंपती को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दंपती के हाथ और मुंह बांधा, और करीब डेढ़ बजे से चार बजे तक पूरे घर को खंगाल दिया। सोने-चांदी, नकदी और […]
Elderly Businessman Couple Taken Hostage
हरियाणा के करनाल में बीती आधी रात बदमाशों ने व्यापारी बुजुर्ग दंपती को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दंपती के हाथ और मुंह बांधा, और करीब डेढ़ बजे से चार बजे तक पूरे घर को खंगाल दिया। सोने-चांदी, नकदी और डायमंड पर हाथ साफ कर दिया।
बदमाशों के जाने के बाद बुजुर्ग ने किसी तरह से खुद को खोला और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करनाल की गीता कालोनी में 52 वर्षीय व्यापारी संदीप गोयल अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते है। इनके बेटे दूसरे शहरों में रहते है। पीड़ित संदीप का डेयरी प्रोडक्ट का काम है और पत्नी किसी प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है। 6-7 जनवरी की आधी रात करीब डेढ़ बजे 10-12 बदमाश घर के अंदर घुसे। हालांकि दरवाजों में हरकत की आवाज से संदीप की आंखे खुल गई थी। इससे पहले वे कुछ कर पाते। करीब पांच बदमाश अंदर घुसे और उसे और उसकी पत्नी को चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया।
उनके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़ित के दोनों हाथ बांध दिए गए और मुंह पर भी पट्टी बांध दी। सुबह 4 बजे तक बदमाशों ने घर का एक-एक कोना छान मारा, घर में जो लाखों की नकदी थी और सोने चांदी के आभूषण थे वो सब अपने साथ लेकर चले गए। बदमाशों ने उन्हें ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया।
Read Also : बठिंडा में पति-पत्नी की हत्या ,खेत में बने मकान में रहता था दंपती, तेजधार हथियारों से किया हमला
पीड़ित संदीप ने बताया कि एक मुख्य बदमाश उसके पास ही बैठा हुआ था, जो बदमाशों को डायरेक्शन दे रहा था। साथ ही मेरे साथ मारपीट करके लॉकर और अन्य जगहों के बारे में पूछ रहा था। जहां पर कैश और गहने रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि घर में तीन कमरे है और तीनों कमरों में बदमाशों ने एक-एक चीज को खंगाला। जिसके अंदर से लाखों की नकदी और गहने ले गए।
पीड़ित ने बताया कि कुछ बदमाश छत पर थे और कुछ बाहर थे और कुछ अंदर थे। इनकी भाषा लोकल थी और एक मैन बदमाश बार-बार मुझे लाला जी कहकर बोल रहा था और गहनों व नकदी के बारे में पूछ रहा था। वे लोग कोई जानकार ही है, क्योंकि बदमाशों कैसे पता है कि मुझे यहां पर सब लाला जी कहकर बुलाते है। हालांकि मुझे किसी पर कोई शक नहीं है और न ही किसी रंजिश थे। उन लोगों ने घर में से ही ग्लब्स लिए और उसके बाद डकैती की, ताकि किसी तरह के निशान न आए। पत्नी के गहने भी लेकर गए है।
Elderly Businessman Couple Taken Hostage