CHITRAKOOT WOMAN KILLED HER HUSBAND
पति-पत्नी के रिश्ते को तमाम तरह की संज्ञा दी जाती है. कोई इसे दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता कहता है तो कोई इस रिश्ते को मजबूत औऱ विश्वास की डोर मानते हैं. कई बार ये रिश्ते गलतफहमियों और अवैध संबंधों के कारण टूट जाते हैं. ऐसी ही एक घटना चित्रकूट जिले से सामने आई है. इस घटना के बाद चित्रकूट में एक बार फिर पति-पत्नि के संबंधों और विश्वास से जुड़ी चर्चा होने लगी है. जिले में तीन बच्चों की एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की ही हत्या कर दी. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
पूरा मामला 1 जनवरी 2025 की रात का है. चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र के पतौड़ा गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास रेलवे ट्रैक में एक युवक का शव दो टुकड़ों में पाया गया. शव देखकर यह जाहिर हुआ कि युवक की मौत किसी ट्रेन के गुजरने से हुई है जिससे वह दो हिस्सों में बंट गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की और मृतक युवक की पहचान बांदा जिले के बिसंडा कस्बे के रहने वाले रामकृष्ण के रूप में हुई.
मामले में नया मोड़ तब आया जब मृतक के पिता ने पुलिस से यह आशंका जताई कि उसकी हत्या उसके बेटे की पत्नी सुनैना और उसके प्रेमी विनोद यादव ने मिलकर की है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. इस दौरान पत्नी सुनैना और प्रेमी विनोद यादव ने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया.
चित्रकूट के अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणी त्रिपाठी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक रामकृष्ण की पत्नी सुनैना का पिछले एक साल से अपने पड़ोस में रहने वाले विनोद यादव से अवैध संबंध चल रहा था. सुनैना यह चाहती थी कि उसके पति को किसी भी हालत में इस संबंध के बारे में न पता चले, ताकि उसका अवैध रिश्ता सुरक्षित रहे. इस कारण उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रामकृष्ण को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
READ ALSO : पंजाब में बच्चों-बुजुर्गों को मास्क पहनने की सलाह:HMPV वायरस को लेकर अलर्ट
साजिश के तहत, 1 जनवरी को विनोद यादव ने रामकृष्ण को शराब पार्टी के बहाने गांव से कुछ दूर स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास बुलाया. वहां उसने रामकृष्ण को शराब पिलाई और जैसे ही वह नशे में हो गया विनोद ने उसके सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद, विनोद ने सुनैना को फोन कर बताया कि हत्या की साजिश सफल हो गई है.
विनोद ने शव को रेलवे ट्रैक के पास घसीटकर रखा और मौके से फरार हो गया. वह चाहता था कि घटना को आत्महत्या का रूप दिया जाए. वहां से गुजरी ट्रेन ने शव को कुचला तो वह दो हिस्सों में बंट गया. इससे यह पूरी घटना आत्महत्या के रूप में दिखने लगी. रेलवे विभाग ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. रेलवे ट्रैक के पास खून के धब्बे और शराब की बोतलें पाई गईं, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों सुनैना और विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से मृतक का मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए गए हैं.
CHITRAKOOT WOMAN KILLED HER HUSBAND