Wednesday, January 15, 2025

पंजाबी सिंगर और गीतकार ने अपना शो छोड़ बचाई बुज़ुर्ग Couple की जान; लोग तारीफों के बाँध रहे पुल

Date:

SINGER IS GOING BAT BAT IN EVERY WAY

पंजाबी गीतकार और गायक विक्की धालीवाल इस वक्त सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। अपने गीतों की वजह से नहीं बल्कि पने नेक काम की वजह से। विक्की धालीवाल ने एक बुज़ुर्ग दम्पति की जान बचाई है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विक्की धालीवाल एक बुज़ुर्ग को नहर में गिरी हुई कार से निकालते हुए और खुद हाथों में उठाये हुए नज़र आ रहे हैं।

गायक और गीतकार विक्की धालीवाल पंजाबी संगीत  में अपने लिखे और गाए हिट गानों से लगातार चर्चा में रहते हैं। लेकिन आज विक्की धालीवाल संगीत से दूर हो चुके हैं और अपने महान मानवीय कार्यों के लिए हर जगह चर्चा में हैं।

READ ALSO : पटियाला के मेयर बने AAP के कुंदन गोगिया, प्रधान अरोड़ा और स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद

विक्की धालीवाल द्वारा अपने शो में जाते जालंधर नजदीक भाखड़ा नहर में कार समेत गिरे बुजुर्ग  दम्पति की जान बचाई गई।  इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग और प्रशंसक विक्की धालीवाल द्वारा किए गए इस नेक काम की सराहना कर रहे हैं। इस अवसर पर विक्की धालीवाल और उनके करीबी दोस्त हैप्पी बल तुलेवाल भी मौजूद थे।

SINGER IS GOING BAT BAT IN EVERY WAY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related