Punjab Patiala Municipal Corporation
पंजाब के पटियाला में आम आदमी पार्टी (AAP) अपना मेयर बनाने में कामयाब रही है। सर्वसम्मति से कुंदन गोगिया को मेयर चुना गया है। हरिंदर कोली सीनियर डिप्टी मेयर व जगदीप जग्गा को डिप्टी मेयर चुना गया है। इस मौके पर AAP के स्टेट प्रधान अमन अरोड़ा व सेहतमंत्री बलबीर सिंह भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश पटियाला का विकास है। चुनाव के समय जो गारंटियां दी गई थीं, उसे पूरा किया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि सभी दलों के पार्षदों में एक समान काम करवाए जाएंगे।
8 नगर परिषदों की अगुवाई के बाद मेयर पद की जिम्मेदारी इस मौके AAP प्रधान अमन अरोड़ा ने बताया कि कल राज्य भर के 8 शहरों की नगर परिषदों का नेतृत्व पार्टी को मिला था। वहीं, अब पटियाला के सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से आप नेता कुंदन गोगिया को मेयर, हरिंदर कोली को सीनियर डिप्टी मेयर और जगदीप जग्गा को डिप्टी मेयर चुना। उन्होंने कहा कि AAP के नेतृत्व में आने वाले वर्ष पंजाब के लिए शहरी विकास का नया युग साबित होंगे।
Read Also : जलकर खाक हो रहा हॉलीवुड, आपके फेवरेट स्टार्स के घर भी हुए राख
पटियाला नगर निगम में कुल 60 वार्ड है। इनमें से आम आदमी पार्टी ने कुल 43 सीटें जीती थी। जबकि कांग्रेस को चार, भाजपा को चार व शिरोमणि अकाली दल के दो उम्मीदवार चुनाव जीते थे। जबकि सात वार्ड पर चुनाव नहीं हुए थे। हालांकि आम आदमी पार्टी के पास साफ बहुमत था। ऐसे में पार्टी की तरफ से पहली बार अपना मेयर बनाया गया है।
पटियाला में इस बार निगम चुनाव काफी सुर्खियों में रहे थे। क्योंकि जब नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन था। इस दौरान नामांकन केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी थी। इस दौरान भीड़ में कुछ लोग पहुंचे थे, जो भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की फाइले छीनकर फरार हो गए थे। इस दोरान पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं से गलत व्यवहार हुआ था। इसके बाद यह ममाला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने मतदान से ठीक एक दिन पहले सात वार्डों के चुनाव कैंसिल कर दिए थे।
Punjab Patiala Municipal Corporation