TMKOC FAME ACTOR GURCHARAN SINGH IN DEBT
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. वह कर्ज में डूबे हुए हैं. उनकी करीबी दोस्त दोस्त भक्ति सोनी ने खुलासा किया है कि गुरुचरण को 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाना है. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मुश्किल समय में गुरुचरण की फैमिली भी उनकी मदद नहीं कर रही है. न ही उनका कोई दोस्त और करीबी उनकी मदद कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि गुरुचरण के पिता के पास 55 करोड़ रुपए के प्रॉपर्टी है, फिर भी वह कुछ नहीं कर रहे हैं.
भक्ति सोनी दावा किया, “गुरुचरण ने अपनी सारी सेविंग्स खत्म कर दी है. जब उन्हें सबसे ज्यादा सहारे की जरूरत है, तो उनकी फैमिली मेंबर्स समेत कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा है. केवल मेरे जैसे दोस्त और दिल्ली में एक दोस्त ही हैं जो उन्हें आर्थिक रूप से सहारा दे रहे हैं.”
READ ALSO : फिर विवादों में कंगना रानौत! किसका अपमान करने का लगा आरोप
बता दें, जुलाई 2024 में, गुरुचरण सिंह ने भी आर्थिक तंगी का सामना करने की बात कही थी. वह अचानक कई दिनों के लिए गायब हो गए थे. बाद में मिले तो उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा था कि 2020 में कोरोनावायरस महामारी के दौरान मुंबई छोड़ दी थी और अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया था. हालांकि, कई वजहों से यह कारगर नहीं हुआ. इसी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. वो बहुत परेशान हुए थे.
TMKOC FAME ACTOR GURCHARAN SINGH IN DEBT