Wednesday, January 15, 2025

SSF कर्मी के परिवार को मिलेंगे 2 करोड़:पंजाब CM मान ने किया ऐलान

Date:

Punjab Government Road Safety Force

पंजाब के संगरूर जिले के भवानीगढ़ में दो दिन पहले सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सड़क सुरक्षा फोर्स के मुलाजिम हरशवीर सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। जबकि एक करोड़ रुपए एचडीएफसी बैंक की तरफ से जीवन बीमा के तहत दिए जाएंगे। यह जानकारी पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर दी है। उन्होंने हादसे में घायल हुए मनदीप सिंह के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।

सीएम ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि भवानीगढ़ के बालद कैंचियां के पास बीते दिन एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। ड्यूटी पर तैनात SSF के कर्मचारियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कर्मचारी हरशवीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई और घायल कर्मचारी मनदीप सिंह जिनका इलाज चल रहा है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Read Also :

हरशवीर सिंह के परिवार के साथ दिल से संवेदना। सरकार की तरफ से सहायता राशि के रूप में 1 करोड़ रुपए परिवार को दिए जाएंगे और साथ ही HDFC बैंक की तरफ से भी जीवन बीमा के तहत 1 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे। सभी से अपील है कि घने कोहरे के कारण यात्रा करते समय सतर्क रहें, हर जान कीमती है, सड़कों पर सावधानी बरतें।

Punjab Government Road Safety Force

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related