IRAN AIR DEFENCE
ईरान के परमाणु ठिकानों पर खतरा मंडरा रहा है क्योंकि बताया जा रहा है कि इजरायल उन्हें निशाना बना सकता है. इसीलिए अब तेहरान उससे निपटने की तैयारी में जुटा है. यही वजह है कि उसकी सेना ने दो दिन पहले एक एयर डिफेंस एक्सरसाइज शुरू किया. इसमें कई एयर डिफेंस सिस्टम पर से देश ने पर्दा हटाया, लेकिन एक नई लेजर-पावर वाली एयर डिफेंस सिस्टम ‘सेराज’ ने सबको हैरान कर दिया. इसके अलावे इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को 2000 किमी रेंज वाले 1000 नए ड्रोन भी सौंपे गए हैं, जो यह संकेत देता है कि ईरान ने जंग के लिए अपनी तैयारी का आगाज कर दिया है.
ईरानी सेना ने देश के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में एयर डिफेंस फोर्सेस के मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान इस एडवांस लेजर-पावर वाली एयर डिफेंस सिस्टम को दुनिया के सामने पेश किया. ईरानी मेहर न्यूज़ एजेंसी ने यह दावा किया किया है. रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के हथियारों पर करीबी नजर रखने वालों ने सेराज को “भयावह” कहा है.
READ ALSO : लॉरेंस इंटरव्यू केस में बर्खास्त डीएसपी पहुंचा अदालत , जमानत याचिका की दायर
यह सिस्टम फोर्डो यूरेनियम संवर्धन सुविधा पर प्रदर्शित की गई, जहां एक्सरसाइज चल रहा था. रिपोर्ट में कहा गया कि यह फैसिलिटी पर काम कर रही कई एयर डिफेंस लेयर में से एक थी और इसे इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका को ईरान और उसके परमाणु कार्यक्रम पर हमला करने से रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया था. सेराज एयर डिफेंस सिस्टम की खासियतों, जिसमें इसकी ऑपरेशनल रेंज भी शामिल है, को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है. बताया जा रहा है कि इसकी रेंज में अमेरिका तक आ सकता है.
IRAN AIR DEFENCE