Wednesday, January 22, 2025

एसडीएम पर बरसे मंत्री कुलदीप धालीवाल , कहा ‘आप लोगों की तसल्ली नहीं करते, इसलिए हमारे पास आते हैं..

Date:

Minister Kuldeep Dhaliwal Viral Video

पंजाब के अमृतसर में एसडीएम मजीठा पर कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धालीवाल बरस पड़े। दरअसल, मंत्री धालीवाल के पास कुछ लोग अपना लंबित काम लेकर पहुंचे थे। लोगों की बात सुन मंत्री धालीवाल ने एसडीएम मजीठा को फोन लगा दिया। इस दौरान एसडीएम से बहस भी हुई, जिसके बाद मंत्री धालीवाल ने लोगों का काम करने की एसडीएम को नसीहत दी।

ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद लोग मंत्री धालीवाल के कदम की प्रशंसा कर रहे हैं। वीडियो में मंत्री धालीवाल ने फोन पर एसडीएम मजीठा की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा- मेरे पास लोग आए हैं, उनका काम आज ही करके दो। आप एसडीएम हो, फिर भी पब्लिक हमारे पास आती है, क्योंकि आप उनकी तसल्ली नहीं करवाते और वे हमारे पास आते हैं।

एसडीएम मजीठा ने मंत्री धालीवाल से फोन पर ही बहस शुरू कर दी। एसडीएम का शिकायत का विरोध करने पर मंत्री धालीवाल बोले- लोग कंप्लेंट करेंगे, लोग क्यों कंप्लेंट नहीं करेंगे। बिना वजह उनके पास नहीं आते हैं। आप सिर्फ उनका काम करो और आज ही करो।

मंत्री ने कहा- मैं बिना वजह, बिना बात के किसी को फोन नहीं करता। लोगों ने हमें वोटें डाली हैं, काम नहीं होंगे तो वे शिकायत लेकर हमारे पास ही आएंगे। हमारे पास लोगों की लाइनें लगी हैं। मुझे जवाब ना दो, इनका काम करो।

Read Also : दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए बुरी ख़बर ! पंजाब 95 फिल्म की अंतरराष्ट्रीय रिलीज भी टली

एसडीएम की बहस सुन मंत्री धालीवाल आग बबूला हुए। उन्होंने कहा कि लोग आपके पास आ रहे हैं, उनका काम करो। मैंने आपको कोई गलत काम नहीं कहा। आप बताओ, क्या मैंने गलत काम कहा है। लोग आपके पास आ रहे हैं, उनका काम करो, इसमें बड़ी बात क्या है। आप तो मुझसे ही बहसते जा रहे है। काम क्यों नहीं कर रहे।

मंत्री धालीवाल ने गुस्से में कहा- आप मुझे गाइड ना करो, हम पब्लिक के चुने नुमाइंदे हैं। लोगों ने हमारे पास आना है। हमने ऑफिसरों काे कहना है, आपको कहना है। आपकी ड्यूटी है, जो कायम सही है, वे करें। ना हम गलत काम कहते हैं और ना ही कहेंगे। आपने एक मिनिस्टर से बहस करते इतना समय लगा दिया, लोगों के साथ क्या करते होंगे।

आपका लोगों के साथ क्या व्यवहार होगा, जो आप एक केस पर मेरे साथ 10 मिनट लगा रहे हैं। आपके पास लोग आ रहे हैं, उनके काम करो और आप और सफाई देते जा रहे हो। मुझे बातें नहीं काम चाहिए।

Minister Kuldeep Dhaliwal Viral Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related