Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeUncategorized23-23 साल के दो नौजवानों ने मौत को लगाया गले, विश्व कप...

23-23 साल के दो नौजवानों ने मौत को लगाया गले, विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की हार से थे दु:खी

ICC World Cup Final

Suicide Case: बीते रविवार (19 नवंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार सामना करना पड़ा. इससे क्रिकेट फैंस में मायूसी देखने को मिली. वहीं, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से दो मामले ऐसे आए जिसमें 23 साल के दो नौजवानों ने फाइनल में मिली हार से आहत होकर कथित तौर पर आत्महता करके खुद की जान दे दी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि क्रिके विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत की ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और ओडिशा के जाजपुर में दो लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांकुड़ा के बेलियाटोर थाना क्षेत्र में सिनेमा हॉल के पास रविवार रात करीब 11 बजे राहुल लोहार (23) नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें:World Cup में हार का सदमा सह नहीं पाया Team India का फैन, फांसी लगाकर दी जान

काम से छुट्टी लेकर देखा था मैच:

उनके अनुसार, राहुल के एक रिश्तेदार उत्तम सूर ने बताया कि वह इलाके में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था और फाइनल मैच देखने के लिए उसने रविवार को छुट्टी ली थी. सूर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार से दुखी होकर उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया कि राहुल के शव को सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया.

मैच हारने के बाद हो गया था निराश:

वहीं, ओडिशा के जाजपुर में पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय एक व्यक्ति रविवार रात मैच के तुरंत बाद बिंझारपुर इलाके में अपने घर में फंदे से लटका मिला जिसकी पहचान देव रंजन दास के रूप में हुई है. दास के एक संबंधी ने बताया कि वह ‘‘भावनात्मक विकार संबंधी समस्या’’ से जूझ रहा था और इसके लिए उसका इलाज जारी था. परिवार के सदस्य ने कहा कि दास भारत के मैच हारने के बाद बहुत निराश हो गया था. जरी चौकी प्रभारी इंद्रमणि जुआंगा ने कहा, ‘‘हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’’

ICC World Cup Final

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments