Saturday, November 23, 2024
Google search engine
Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorized8000 रुपए रिश्वत लेता बिजली मुलाज़िम विजीलैंस द्वारा रंगे हाथों काबू

8000 रुपए रिश्वत लेता बिजली मुलाज़िम विजीलैंस द्वारा रंगे हाथों काबू

चंडीगढ़, 9 नवंबरः

Vigilance Bureau Punjab पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत पी.एस.पी.सी.एल. दफ़्तर पटियाला में तैनात कम्पलैंट हैंडलिंग ब्वॉय ( सी. एच. बी.) कुलवंत सिंह को 8000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त बिजली मुलाज़िम को पटियाला जिले के गाँव सूलर के निवासी जसवीर सिंह की तरफ से दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है।

READ ALSO :
सरकार ने पिराई सत्र की शुरूआत में ही गन्ने का रेट बढाया- डा. बनवारी लाल

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो पटियाला रेंज के पास पहुँच करके दोष लगाया कि जूनियर इंजीनियर दविन्दर सिंह और उक्त सी. एच. बी. कुलवंत सिंह उसको घरेलू बिजली का लोड प्रवानित सीमा से अधिक होने सम्बन्धी धमका रहे हैं और इस सम्बन्धी जुर्माने से बचने के लिए 8000 रुपए रिश्वत माँग रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के उपरांत पटियाला रेंज की विजीलैंस टीम ने जाल बिछा कर उक्त मुलजिम कुलवंत सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 8000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। Vigilance Bureau Punjab

इस सम्बन्धी दविन्दर सिंह जे. ई. और कुलवंत सिंह सी. एच. बी. के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। दूसरे सह दोषी जे. ई. को भी जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जायेगा और आगे कार्यवाही जारी है। Vigilance Bureau Punjab

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments