Saturday, November 23, 2024
Google search engine
Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedऑल-टाइम हाई पर सेंसेक्स और निफ्टी, निवेशकों ने पांच दिन में कमाए...

ऑल-टाइम हाई पर सेंसेक्स और निफ्टी, निवेशकों ने पांच दिन में कमाए 8.55 लाख करोड़ रुपये

All-time high on Sensex and Nifty:अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ने अगले साल ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया है। इससे पूरी दुनिया के शेयर बाजार बम-बम हैं। भारत में भी आज लगातार दूसरे दिन इसका असर देखने को मिला। विदेशी बाजारों से आ रहे पॉजिटिव संकेतों के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन आज ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। बीएसई सेंसेक्स 970 अंक यानी 1.37 परसेंट की तेजी के साथ 71,484 अंक पर बंद हुआ जबकि एनएसई का निफ्टी 274 अंक यानी 1.29 परसेंट की तेजी के साथ 21,456 अंक पर पहुंच गया। बैंकिंग, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार को 2.76 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 357.78 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इस हफ्ते इसमें 8.55 लाख करोड़ रुपये की तेजी आई।

READ ALSO:जानिए कैसे आकर्षक मेकअप करें…

सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी एचसीएल टेक, टीसीएस और इन्फोसिस में रही। इन शेयरों में 5 से 6 फीसदी तेजी आई। एसबीआई, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और विप्रो के शेयरों में भी तेजी रही। दूसरी ओर नेस्ले, भारती एयरटेल, मारुति और आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी आईटी में 4.5 परसेंट की तेजी आई जबकि निफ्टी मेटल और निफ्टी पीएसयू बैंक में दो फीसदी से अधिक तेजी रही। हालांकि निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और रियल्टी में गिरावट रही।

All-time high on Sensex and Nifty

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments