Mohali NDPS Case
शिरोमणि अकाली नेता बिक्रम मजीठिया 7 दिन पहले ड्रग्स मामले में जारी नोटिस के बाद आज SIT के समक्ष पेश होने के लिए पटियाला पहुंचे। यहां मजीठिया समर्थकों के साथ पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम भगवंत मान को चुनौती दी है कि शहीदी महीना खत्म होने के बाद वे उनकी हर बात का जवाब देंगे।
बिक्रम मजीठिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ED से भागते हैं। भगवंत मान SIT से नहीं भागेंगे। वे पुलिस व कानून प्रशासन का सम्मान करते हैं, लेकिन जिस तरह AAP सरकार सरकारी अमले का दुरुपयोग कर रही है, ये ठीक नहीं है।
मजीठिया ने कहा कि 31 दिसंबर को SIT मुखी रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायर होने से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने अंडर SIT बना लें। अब वे उनके साथ दो-दो हाथ करना चाहते हैं। मजीठिया ने कहा कि वे भागने वाले नहीं हैं। शहीदी महीना खत्म हो जाए तो वे उनकी हर बात का जवाब देंगे।
सबूत हैं तो कोर्ट में दें
मजीठिया ने कहा कि अगर SIT के पास सबूत आए हैं तो उन्हें कोर्ट में देना चाहिए। दो साल बाद ऐसा क्या हो गया कि उन्हें दोबारा सम्मान किए गए हैं। दरअसल, उन्होंने उनके खिलाफ बोला था, सिर्फ इसी कारण उन्हें सम्मन भेजे जा रहे हैं। गिरफ्तारी पर मजीठिया ने कहा कि पिंजरे शेरों के लिए होते हैं। वे डरते नहीं हैं।
सप्ताह पहले वीडियो जारी कर दी थी सम्मन की जानकारी
सप्ताह पहले बिक्रम मजीठिया ने वीडियो जारी कर कहा था कि जिसका उन्हें इंतजार था, वे हो गया। उन्हें अनुमान था कि सीएम भगवंत मान उन्हें बुलाएंगे, लेकिन उन्होंने नहीं, होम मिनिस्ट्री के अंतर्गत पुलिस की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा गया है और पेश होने के लिए कहा गया है।
READ ALSO:एटीएम कार्ड बदलकर शिक्षक के 1.15 लाख रुपए निकाले:कार्ड गलत लगाने की बात कहते हुए बदल दिया एटीएम
अगर, सीएम मान उन्हें नोटिस भेजते तो वे ज्यादा खुश होते। उन्हें सामने से सीएम के साथ दो-दो हाथ करने का मौका मिलता। जो पंजाबियों के साथ धोखा किया जा रहा है, उसका जवाब मिलता।
मुझे कमजोर लीडर न समझें मान
बिक्रम मजीठिया ने कहा कि सीएम मान मुझे कमजोर लीडर न समझा जाए। जब भी बात करेंगे, ठोक कर करेंगे। जितना सीएम मान जोर लगा सकते हैं, लगा लें। ये हथकंडे, पुलिस व एजेंसियों के जोर से उन्हें दबाना मुमकिन नहीं है, लेकिन वे सीएम मान को दबा कर रहेंगे।
NDPS के तहत हुआ था मामला दर्ज
20 दिसंबर 2021 को NDPS एक्ट के तहत कांग्रेस सरकार ने मजीठिया पर मोहाली में पर्चा दर्ज किया था। इस मामले में मजीठिया 24 फरवरी 2022 को पटियाला जेल गए थे। 10 अगस्त 2022 को हाईकोर्ट ने मजीठिया को जमानत दी थी और वह 11 अगस्त को बाहर आए थे।
Mohali NDPS Case