Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeBREAKING NEWSजालंधर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से निराश हुए स्ट्रीट वेंडर:बोले- हमारी रोजी-रोटी...

जालंधर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से निराश हुए स्ट्रीट वेंडर:बोले- हमारी रोजी-रोटी पर लात न मारें…

Jalandhar Street Vendors Disappointed:पंजाब के जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को कंपनी बाग चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक तक दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटवाए जाने के मामले में फड़ी वालों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को दोपहर फड़ी वालों द्वारा की गई प्रेसवार्ता में उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवार उठाए। फड़ी वालों ने कहा- हम पुलिस के हर सुधार को मानने के लिए तैयार हैं, मगर वह हमारी समस्या भी सुनें। मंगलवार को भी पुलिस ने दर्जनों स्ट्रीट वेंडरों पर कार्रवाई की।

मीडिया से बातचीत में कंपनी बाग चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक तक फड़ियां लगाने वालों ने कहा- पूरे शहर में ऐसे कब्जे में हैं। जिसमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य इलाके में हैं। मगर पुलिस को सिर्फ हमारा एरिया ही क्यों नजर आ रहा है।

फड़ी वालों ने कहा- पुलिस पड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। सिर्फ छोटे कारोबारियों को ही टारगेट किया जा रहा है। फड़ी वाले बोले कि हम इतने लायक नहीं हैं कि सरकार और पुलिस से लड़ सकें। हम सिर्फ आग्रह कर रहे हैं कि हमारी रोजी रोटी पर लात न मारी जाए। इससे सैंकड़ों परिवारों का नुकसान हो रहा है।

फड़ी वाले बोले- हमारे लिए स्ट्रीट वेंडर जोन बनाया जाए

फड़ी वालों ने कहा- सरकार द्वारा साल 2012 में एक स्ट्रीट वेंडर एक्ट बनाया था। जिसमें सरकार ने प्रस्ताव रखा था कि फड़ी वालों के लिए स्ट्रीट वेंडर जोन बनाए जाएंगे। मगर सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। इससे हमारा क्या कसूर है। सरकार वेंडर जोन बना है, हम वहां पर चले जाएंगे। मगर ऐसा नहीं हो रहा है। इससे हम गरीबों का नुकसान हो रहै है। इसलिए नगर निगम के साथ मिलकर हमारी समस्या का हल किया जाए।

READ ALSO:घर पर मेकअप कैसे करें- सीखें ईज़ी मेकअप ट्रिक्स

सोमवार को दर्जनों वेंडरों पर हुई कार्रवाई

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उक्त कब्जाधारियों को नोटिस जारी करवाया था। जिन्हें सोमवार तक का समय दिया गया था। मगर, उन्होंने कब्जे नहीं हटाए। जिसके चलते प्लाजा चौक के पास से एक चाय वाले का चूल्हा और गैस सिलेंडर पुलिस ने कब्जे में भी लिया था। हालांकि MLA रमन अरोड़ा द्वारा उक्त सामान थाने से छुड़वा दिया गया।

सीपी शर्मा ने नगर निगम के साथ मिलकर शहर में कई कॉमर्शियल बिल्डिंग्स को नोटिस जारी किया था। क्योंकि उनमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते ग्राहकों के वाहन बिल्डिंग्स के बाहर खड़े किए जाते थे। सीपी ने कहा था कि इन पर भी कार्रवाई के लिए कमिश्नरेट पुलिस नगर निगम के साथ मिलकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Jalandhar Street Vendors Disappointed

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments