कनाडा में कुछ समय पहले मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निझर की हत्याकांड से जल्दी ही पर्दा फार्श किया जाएगा । कनाडा पुलिस इस हत्याकांड में शामिल हुए आरोपियों तक पहुंच गई है। जल्दी ही कनाडा पुलिस इन लोगों को गिरफ्तार कर के इनका खुलासा कर सकती है। हरदीप सिंह निझर की हत्या के बाद से ही भारत और कनाडा के रिश्तें भी ठीक नहीं चल रहे है। कई महीनों से कनाडा पुलिस उन पर नजर रख रही थी। उनकी प्रत्येक भूमिका पुलिस करीब से देख रही है। कनाडा के अखबार द ग्लोब एंड मेल ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। वहीं इस मामले पर अब पूरी दुनिया की निगाह लगी हुई है क्योंकि हरदीप सिंह निझर की हत्या के बाद कनाडा सरकार ने इसके लिए भारतीय एजेंसियों को जिम्मेदार भी ठहराया था, हालांकि भारत पहले दिन से इन आरोपों का खंडन करता आया है की इसमें भारत का कोई भी योगदान नहीं है ,आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर की प्लानिंग बड़े स्तर पर की गई थी। इसमें कम से कम 6 लोग और 2 कारें शामिल भी थीं। हत्या के लगभग 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस टीमों के बीच जांच को लेकर विवाद भी हुआ था। कनाडा के प्रधानमंत्री ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत के एजेंट्स पर लगाया था। जिसके बाद से दोनों देशों के आपस के रिश्ते सही नहीं चल रहे है। हालांकि निज्जर की हत्या से जुड़े नए खुलासे कनाडा की जांच एजेंसियों पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं
आतंकी निझर की हत्या का जल्द खुलेगा राज:कनाडा पुलिस आरोपियों के करीब,जल्द होगी ग्रिफ्तारी
RELATED ARTICLES